सच्चे प्यार की एक सही परिभाषा बयां करती है ये 5 तस्वीरे, इनको मृत्यु भी नही कर सकी अलग
प्यार शब्द वह चीज है जिसे हर इंसान देना और पाना चाहता है, मगर प्यार शब्द सुनते ही हर एक के दिल में बस सबसे पहले स्त्री या पुरुष के प्रेम सम्बन्ध ही नजर आता है ,जबकि यह जानते हुए भी की स्त्री और पुरुष के प्यार के अलावा और भी रिश्ते नाते का प्यार होता है |इस दुनिया में लड़की और लड़के के प्यार के अलावा भी कई ऐसे प्यार के रिश्ते होते हैं जो प्यार की एक सच्ची परिभासा बताते हैं.
प्यार या प्रेम एक अहसास है। प्यार अनेक भावनाओं का, रवैयों का मिश्रण है जो पारस्परिक स्नेह से लेकर खुशी की ओर विस्तारित है। ये एक मज़बूत आकर्षण और निजी जुड़ाव की भावना है। ये किसी की दया, भावना और स्नेह प्रस्तुत करने का तरीका भी माना जा सकता है। खुद के प्रति, या किसी जानवर के प्रति, या किसी इन्सान के प्रति स्नेहपूर्वक कार्य करने या जताने को प्यार कह सकते हैं। कहते हैं कि अगर प्यार होता है तो हमारी ज़िन्दगी बदल जाती हैं। आम तौर पर प्यार एक एहसास है जो एक इन्सान दूसरे इन्सान के प्रति महसूस करता है|
आज हम आपको कुछ ऐसी तस्वीर दिखाने वाले है जिन्हें देखकर आपको भी सच्चे प्यार की सही परिभासा समझ में आ जाएगी और इन तस्वीरों को देखकर यह भी समझ में आ जायेगा की सच्चा प्यार केवल एल लड़की और लड़के के बीच ही नहीं बल्कि किसी के साथ भी हो सकता है फिर चाहे वो जानवर हो या कोई इन्सान |इस 5 तस्वीरों को ये बयां कर रही है की इनके बीच इतना गहरा और सच्चा प्यार है की इन्हें मृत्यु भी अलग ना कर पायी |पहले फोटो में आप देख सकते हैं इस महिला की बेटी को डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया था परंतु जैसे ही महिला ने उसे अपनी गोद में लेकर विलाप करना शुरू किया, अचानक बेबी रोने लगी और देखिए उस महिला की खुशी और सुकून जो उसके चेहरे पर दिखाई दे रहा है, वह मृत्यु के मुंह से अपने बच्चे को वापस लेकर आ गई , इसे कहते हैं सच्चा प्यार|
यह जिंबाब्वे के एक राष्ट्रीय पार्क का फोटो है इसमें आप देख सकते हैं या हाथी का छोटा सा बच्चा कई दिनों से बीमार है तथा वहीं पर स्थित एक व्यक्ति इसकी काफी देखभाल कर रहा है इन दोनों के बीच का प्रेम इतना बढ़ गया है कि आजकल रात को भी वह व्यक्ति उस हाथी के साथ ही सोता है ताकि उसकी परवरिश कर सकें परंतु बड़ी दुखद बात है के कुछ समय बाद ही उस हाथी का देहांत हो गया|
सच्चा प्यार तो वही होता है जिसे मौत भी जुड़ा ना कर सके और आप इस फोटो में देख सकते हैं यह महिला रोज ऑफिस जाने से पहले अपने पति की कब्र पर फूल रखने आती है तथा उनके साथ कुछ देर समय भी व्यतीत करती है |
यह तो आपने भी सुना होगा की इस दुनिया में कुत्ता से वफादार कोई जानवर नहीं होता और ये तस्वीर इसका सबसे अच्छा सबूत है जिसमे आप देख सकते हैं अपने मालिक की कब्र पर दुख व्यक्त करने यह कुत्ता रोज आता है|
इस पांचवी तस्वीर को देखकर आपके दिल में भी दया की भावना जागृत हो जाएगी |इस तस्वीर में एक जानवर का अपनी माँ के प्रति जो प्यार है वो दर्शाया गया है |
आप इस तस्वीर में देख सकते है की जब इस बंदर के बच्चे ने अपनी मां को बीमार होते हुए देखा तो देखिए जब डॉक्टर लोग उसकी मां का इलाज कर रहे थे तो वह भी उनकी मदद कर रहा था किस तरह से वह बैंडेज को पकड़े हुए हैं और किस तरह से उसकी मां को दवाई दी जा रही है आप उस बच्चे के चेहरे पर उसकी भावनाओं को देख सकते हैं|