अन्तर्राष्ट्रीय

सड़क पर सिरफिरे ने कई लोगों पर किया चाकू से हमला

सिडनी : ऑस्ट्रेलिया के शहर सिडनी की एक सड़क पर तब खौफ का आलम छा गया जब हाथ में एक लड़का चाकू से राहगीरों पर वार करने लगा। वीन्यर्ड स्टेशन के पास सीबीडी के किंग और क्लियरेंस स्ट्रीट्स पर मंगलवार स्थानीय समय के मुताबिक दोपहर 2 बजे हुई इस घटना से लोग सकते में आ गए। हुडी पहना हुआ व्यक्ति एक बड़ा चाकू लिए सड़कों पर कोहराम मचाने लगा तो सैकड़ों लोग जान बचाकर भागने लगे। हालांकि, उस सिरफिरे ने कई लोगों को घायल कर दिया। पुलिस ने किसी तरह उस पर काबू पाया और उसे हिरासत में ले लिया। इस घटना के गवाह एक शख्स ने बताया कि करीब 20 वर्ष की उम्र का वह सिरफिरा करीब 30 सेंटीमीटर लंबी छुरी पकड़ रखा था। वह लोगों का पीछा करते हुए हमला करने लगा। लोगों जब उसके पागलपन की समझ आई तो कुछ जान बचाकर भागने लगे तो कुछ ने उसे रोकने की कोशिश की। एक ऊबर ड्राइवर ने बताया कि वह सिरफिर उसकी कार के बोनट पर कूद पड़ा। उसके हाथ में चाकू था और शर्ट पर खून के धब्बे लगे थे।
एक महिला ने घटना का जिक्र करते हुए बताया कि सिरफिरे ने उसके सहकर्मी के बॉयफ्रेंड को चाकू मार दिया। लोगों ने उससे रोकने की कोशिश और कहा, तुम्हें पता भी है कि तुमने चाकू से कितने लोगों को घायल कर दिया है? तुमने दिनदहाड़े कई लोगों को चाकू मारा है।

Related Articles

Back to top button