सड़कों को गड्ढामुक्त करने की मांग को लेकर सड़कों पर उतरे छात्र
झांसी: जनपद में मुख्यमंत्री की गड्ढामुक्त योजना किस हद तक सफल हुई है, इसका उदाहरण बार बार देखने में आरहा है। सड़क में बड़े-बड़े गढ्ढे हैं। जिस कारण बच्चों को स्कूल और कालेज आने-जाने में परेशानी होती है। कई बार इसकी शिकायत अधिकारियों से भी की गई। लेकिन अब तक कोई कदम नहीं उठाया गया। जिससे परेशान होकर जनपद की गरौठा तहसील क्षेत्र के छात्र-छात्राओं ने सड़क पर उतरकर जाम लगा दिया। जिसकी जानकारी होने पर पुलिस व प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंचे। जहां प्रशासनिक अधिकारी,पुलिस और छात्र-छात्राओं के बीच धक्का-मुक्की और अभद्रता हो गई। इतना ही नहीं छात्र-छात्राओं ने पुलिस पर मारपीट का आरोप लगाते हुए नारेबाजी की। झांसी जनपद के गरौठा थाना क्षेत्र में कस्बे से रमपुरा जाने वाले वाले मार्ग पर बड़े-बड़े गढ्ढे हैं। जिससे वहां रहने वाले ग्रामीण,स्कूल व कालेज में पढ़ने वाले छात्र-छात्राओं को परेशानी होती है।
उन्होंने कई बार इसकी शिकायत अधिकारियों से की। लेकिन परिणाम ज्यों का त्यों रहा। बुधवार को परेशान होकर सैकड़ों छात्र-छात्राओं ने सड़क पर जाम लगा दिया और प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी शुरु कर दी। जब इसकी जानकारी प्रशासन और पुलिस को हुई तो वह मौके पर पहुंची। जहां उन्होंने आक्रोशित छात्र-छात्राओं को आश्वासन देकर शांत कराने का प्रयास किया। लेकिन मामला शांत नहीं हुआ है। छात्र-छात्राओं ने पुलिस और प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी करना शुरु कर दी।छात्रों का आरोप है कि जब उन्होंने जाम खोलने से इंकार किया तो पुलिस ने उनके साथ मारपीट कर दी। वहीं दूसरी ओर बताया जा रहा है। आक्रोशित छात्र-छात्राओं ने उपजिलाधिकारी के साथ बार-बार आश्वासन देने के कारण अभद्रता कर दी। जिस कारण पुलिस ने मामूली बल का प्रयोग करते हुए हटाया।जब इस आरोप के मामले में थानेदार से दूरभाष पर जानकारी ली तो छात्र-छात्राओं द्वारा जाम लगाने की तो पुष्टि की। लेेकिन मारपीट और अभद्रता होने के मामले की पुष्टि करने से इंकार कर दिया।