सत्ता परिवर्तन के साथ ही सपा के पूर्व विधायक की तलाश में जुटी पुलिस
हाथरस। हाथरस की सादाबाद कोतवाली इलाके में हुए पूर्व ऊर्जा मंत्री रामवीर उपाधयाय के बेटे चिराग उपाधयाय हुए जानलेवा हमले व बसपा के ही समर्थक पुष्पेन्द्र की हत्या में सपा के पूर्व विधायक देवेन्द्र अग्रवाल का भी नाम भी है । उनके खिलाफ नामजद रिपोर्ट दर्ज कराई गयी थी ।
लेकिन सपा की सत्ता के चलते पुलिस और प्रशासन कार्यवाही करने से बचता नजर आ रहा था । सादाबाद कोतवाली इलाके में आठ फ़रवरी को गाँव मानिकपुर में चुनाव प्रचार के दौरान सपा और बसपा समर्थक आमने सामने आगये थे । जिसमे चिराग उपाध्याय पर जानलेवा हमला हुआ था और बसपा समर्थक पुष्पेन्द्र की गोली लगने से मौत हो गई थी ।
इस प्रकरण में सपा विधायक देवेन्द्र अग्रवाल व् सपा समर्थको के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई गयी थी ।
लेकिन सत्ता बदलते ही आरोपियो को पकड़ने की कवायत तेज होगई है । हमले व हत्या के आरोपियो गिरफतारी के लीए अलीगढ जिले की पुलिस ने सहपऊ कोतवाली इलाके और सादाबाद इलाके में तबड़तोड़ आठ जगह दबिश दी । पुलिस ने सपा से पूर्व विधायक के घर पर भी दबिश दी। सादाबाद कोतवाली क्षेत्र के बढ़ाइच से पुलिस ने एक सपा समर्थक रंजीत को पकड़ा भी है ।