अन्तर्राष्ट्रीय

सदन भंग होने के बावजूद थाईलैंड में विशाल रैली

raबैंकॉक। थाईलैंड के सरकार विरोधी प्रदर्शनकारी नेताओं ने सोमवार को कहा कि वे सदन के विघटन के बावजूद एक विशाल प्रदर्शन रैली करेंगे।समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रपट के मुताबिक प्रदर्शनकारियों के नेता सुथेप थाउग्सुबन ने देशभर के लोगों से सोमवार की विशाल रैली में शामिल होने का आ”ान किया है। उनके मुताबिक रैली ‘सरकार के साथ अंतिम मुकाबला होगी’।वहीं थाई प्रधानमंत्री यिंगलक शीनावात्रा ने एक टेलीविजन भाषण में प्रतिनिधि सभा के विघटन की घोषणा की जिसे अब राजकीय मंजूरी का इंतजार है।उधर ‘पीपुल्स डेमोके्रटिक रिफॉर्म कमिटी’ के रूप में एकजुट हुए प्रदर्शनकारियों ने सभा विघटन को खारिज कर दिया है जिससे आम चुनाव के लिए मार्ग प्रशस्त होगा। उन्होंने यिंगलक से पद छोड़ने और सत्ता ‘लोक परिषद’ को सौंपने की मांग की है।

Related Articles

Back to top button