राष्ट्रीय

सदन में पांच विधेयक पेश, 4 को मिली हरी झंडी

jhar-रांची. झारखंड विधानसभा में शीतकालीन सत्र के पांचवे दिन सोमवार को विधान सभा में पांच विधेयक पेश किए गए. इनमें से चार विधेयक ध्वनिमत से पारित कर दिए गए. केवल झारखंड राज्य विश्वविद्यालय संसोधन विधेयक पर आपत्ति दर्ज कर गई और वह पारित नहीं हो सका.

विधानसभा में सोमवार को जो विधेयक पारित हुए वे हैं- बाबा वैद्यनाथधाम-बासुकी नाथ तीर्थ क्षेत्र विकास प्राधिकार विधेयक, झारखंड नगरपालिका संसोधन विधेयक, झारखंड राज्य उत्तरादायित्व एवं बजट प्रबंधन संसोधन विधेयक.

प्रवर समिति को भेजा गया झारखंड राज्य विश्वविद्यालय संसोधन विधेयक

विधयक प्रदीप यादव ने इस संदर्भ में कहा कि यह विधेयक झारखंड की नई पीढ़ी के हित से जुड़ा है. इसलिए इसके एक-एक पहलू पर गंभीरता से विचार होना चाहिए. विपक्षियों के अनुसार यह विधेयक झारखंड के युवकों के हित में नहीं है. साथ ही इसमें यूजीसी की गाइड लाइन का पालन भी नहीं किया गया है.

विधायक राधाकृष्ण किशोर ने भी विधेयक में टेट पास को शामिल करने की मांग की. नेता प्रतिपक्ष और पूर्व सीएम हेमंत सोरेन ने इस विधायक पर बोलते हुए कहा कि इसमें पीएचडी धारकों का कट ऑप डेट निर्धारित कर दिया गया है. ऐसा होने पर केवल नियुक्त लोग चार से पांच साल तक ही नौकरी कर सकेंगे.

विपक्ष के विरोध के बाद स्पीकर दिनेश उरांव ने विधेयक को प्रवर समिति के पास भेजे जाने की बात कही. उन्होंने प्रवर समिति को निर्देश दिया कि इस विधेयक पर 15 दिन के भीतर अपनी रिपोर्ट पेश करे.

 

Related Articles

Back to top button