अजब-गजब
सनी लियोनी का अभी मां बनने का इरादा नहीं

मुंबई: बॉलीवुड की बेबी डॉल सनी लियोनी को अभी मां बनने का इरादा नही है। वर्ष 2012 में प्रदर्शित फिल्म ‘जिस्म 2’ से बॉलीवुड में अपने करियर की शुरूआत करने वाली सनी लियोनी धीरे-धीरे बॉलीवुड में अपनी पहचान बना रही है। सनी लियोनी ने डेनियल वेबर से शादी की है। सनी का अभी मां बनने का कोई इरादा नहीं है। सनी लियोनी ने कहा मैं भविष्य में मां बनना चाहती हूं, लेकिन अभी बच्चे के लिए सही समय नहीं है। मुझे लगता है मेरे करियर को देखते हुए अभी यह संभव नहीं है। अभी तो बॉलीवुड में मुझे काम मिलना शुरू हुआ है और अभी बहुत काम करना है। सनी लियोनी की इस वर्ष ‘एक पहेली लीला’ और ‘कुछ कुछ लोचा है’ प्रदर्शित हुई है। सनी इन दिनों टीवी रियलिटी शो स्प्लिट्सविला सीजन-8 को होस्ट करने में व्यस्त है। सनी की आने वाली फिल्मों में मस्तीजादे प्रमुख है।