ज्ञान भंडार
सपना को नचाओ, नेता तो बक-बक करते ही रहते हैं
PANIPAT: यह करीब सालभर पहले की बात है। तब जींद के सैनी रामलीला मैदान में ऑर्गनाइज एक प्रोग्राम के दौरान भीड़ इतनी बेकाबू हो गई कि उसे संभालने में पुलिस को घंटों पसीने बहाने पड़े।
हो भी क्यों न आखिर वह प्रोग्राम था हरियाणा की मशहूर डांसर का सपना चौधरी का। पंडित दीन दयाल उपाध्याय की 99वीं जयंती पर हुए उस कार्यक्रम में सपना के डांस के लिए भीड़ का क्रेज देखते ही बन रहा था। बता दें कि उस कार्यक्रम को पंडित दीन दयाल उपाध्याय स्मृति मंच ने आयोजित किया था।
सपना की वजह से प्रोग्राम में पहुंच गए थे हजारों लोग
आयोजकों ने भीड़ जुटाने के लिए सपना के प्रोग्राम का आयोजन किया था। उसमें सोनीपत से बीजेपी सांसद रमेश कौशिक चीफ गेस्ट थे। हरियाणा में सपना के क्रेज का अंदाजा इसी बात से लगा सकते हैं कि जब वे स्टेज पर परफॉर्म करने लगीं भीड़ बेकाबू हो गई। बेकाबू भीड़ मंच की तरफ बढ़ने लगी। आयोजकों द्वारा लगाए माइक और लाउडस्पीकर गिर गए।
काफी देर तक जब भीड़ का शोर शराबा नहीं थमा तो कलाकारों ने बीच में ही अपना गाना बंद कर दिया। इसके बाद तो हालात और बेकाबू होने लगे तो कलाकारों को भीड़ से निकालने के लिए मौके पर मौजूद पुलिस को लाठियां तक चलानी पड़ी। किसी तरह भीड़ को काबू किया गया था।
कौन हैं सपना, किस बात के लिए हो रही है उनकी चर्चा?
सपना हरियाणा की डांसर और रागिनी शैली की फेमस सिंगर। उन्होंने बीते दिनों सुसाइड की कोशिश की। दिल्ली के एक अस्पताल में उनका इलाज चल रहा है। बता दें कि सोशल मीडिया में उन्हें लेकर अश्लील कमेन्ट किए जा रहे थे। इससे तंग आकर उन्होंने आत्महत्या की कोशिश की।