लखनऊ । लोकसभा चुनाव के परिणामों के बाद समाजवादी पार्टी (सपा) ने रविवार को अहम निर्णय लेते हुए पार्टी की 85 जिला महानगर इकाइयों और 14 प्रकोष्ठों को भंग कर दिया। माना जा रहा है कि चुनाव में मिली करारी शिकस्त के बाद पार्टी नेतृत्व अब जनपद स्तर तक संगठन में बदलाव करने की तैयारी में है जिससे चुनावी समीक्षा के बाद सामने आई खामियों को दूर किया जा सके। पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता राजेंद्र चौधरी ने बताया कि राष्ट्रीय अध्यक्ष मुलायम सिंह यादव की अनुमति से पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष अखिलेश यादव द्वारा जनपद फिरोजाबाद मैनपुरी कन्नौज बदायूं रामपुर आजमगढ़ अमेठी तथा रायबरेली को छोड़कर समाजवादी पार्टी की शेष 85 जिला महानगर इकाइयों की कार्यकारिणी व उनके अध्यक्षों तथा 14 प्रकोष्ठों के जिला महानगर अध्यक्ष व उनकी कार्यकारिणी सहित तत्काल प्रभाव से भंग कर दी गई है।