उत्तर प्रदेशलखनऊ

सपा की साइकिल होगी पंक्चर, बीजेपी जीतेगी 265 से ज्यादा सीट: केशव मौर्या

एजेन्सी/ maurya-trainयूपी के प्रदेश अध्यक्ष बनने के बाद पहली बार सोमवार को लखनऊ पहुंचे केशव मौर्या ने कहा कि आगामी विधान सभा चुनाव में जनता समाजवादी पार्टी की साइकिल को पंक्चर कर देगी. मौर्या ने दावा किया कि बीजेपी अगले चुनावों में 265 से ज्यादा सीट पर जीत दर्ज करेगी.उन्होंने कहा कि सपा सरकार अपने कर्मों से चुनाव हारेगी. मौर्या के मुताबिक जनता सपा को सबक सिखाने के लिए बस चुनावों का इन्तजार कर रही है.

मीडिया से बातचीत में उन्होंने कहा कि उम्मीद है कि यूपी में इस बार बीजेपी सरकार बनाएगी. उन्होंने कहा कि, ‘हम अकेले चुनाव लड़ेंगे और जीतेंगे भी. पार्टी केंद्रीय नेतृत्व मई-जून में पार्टी के टिकट जारी करने पर विचार कर रहा है. समय से टिकट जारी हो जाने से प्रत्याशियों और कार्यकर्ताओं को पर्याप्त मौका मिल जाएगा. उससे पहले हम पार्टी के हर कार्यकर्ता के घर तक पहुंच चुके होंगे.’

लखनऊ में बीजेपी कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि लोक सभा चुनावों में जनता ने 73 सीटें जीतकर यूपी को नंबर वन प्रदेश बनाया है. अब विधानसभा में भी पार्टी 265 से ज्यादा सीटें जीतकर इतिहास बनाएगी.

उन्होंने कहा, “मैं परदेश में 265 से ज्यादा सीट जीतने की उम्मीद रखता हूं और अधिक से अधिक 400 सीटें जीत सकता हूं.”

मौर्या ने कहा कि, “हमें 2017 में 2014 को दोहराना है. मुझे भरोसा है कि हम यह कर सकते हैं. केंद्रीय नेतृत्व ने मुझे 265 सीट जीतने का लक्ष्य रखा है.”

एक-एक बीजेपी का नेता 10-10 मायावती और मुलायम पर भारी है

उन्होंने कहा कि एक पत्रकार ने उनसे पूछा सपा के पास मुलायम का चेहरा है, बसपा के पास मायावती हैं, लेकिन बीजेपी का चेहरा कौन होगा? मौर्या का जवाब था, “ बीजेपी का एक-एक नेता 10-10 मायावती और मुलायम पर भारी है.”

Related Articles

Back to top button