उत्तर प्रदेशलखनऊ

सपा ने 10 उम्मीदवारों की घोषणा की

sp-candidates-assembly-election-17-1466159537लखनऊ। उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव के लिए समाजवादी पार्टी पूरी तैयारी में जुट गयी है। पार्टी ने 2017 में होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए दस नये उम्मीदवारों की लिस्ट की घोषणा कर दी है।

इन उम्मीदवारों को मिला सपा का टिकट

सहारनपुर (देवबंद) मीणा राणा गौतमबुद्धनगर (जेवर) वेवन नागर मथुरा (मथुरा) अशोक अग्रवाल आगरा (आगरा ग्रामीण) राकेश बघेल बरेली (मीरगंज) हाजी जाहिद झांसी( बबीना) श्याम सुन्दर यादव झांसी (झांसी नगर) दीपा माला कुशवाहा गोरखपुर( गोरखुपर ग्रामीण) विजय बहादुर यादव यूपी के कैबिनेट मंत्री शिवपाल सिंह ने इन दसों प्रत्याशियों के नाम की आज घोषणा कर दी है। इस लिस्ट में मुख्य रूप से बरेली, झांसी, गोरखपुर, आगरा, मथुरा के प्रत्याशियों की घोषणा की है। शिवपाल सिंह ने कैराना मामले पर जिस तरह से सियासत हो रही है उसपर बोलते हुए कहा कि हम मीडिया के माध्यम से पांच संतों को इस मामले की जांच के लिए निवेदन करते हैं।

यूपी के कैबिनेट मंत्री शिवपाल सिंह ने इन दसों प्रत्याशियों के नाम की आज घोषणा कर दी है। इस लिस्ट में मुख्य रूप से बरेली, झांसी, गोरखपुर, आगरा, मथुरा के प्रत्याशियों की घोषणा की है। शिवपाल सिंह ने कैराना मामले पर जिस तरह से सियासत हो रही है उसपर बोलते हुए कहा कि हम मीडिया के माध्यम से पांच संतों को इस मामले की जांच के लिए निवेदन करते हैं।

शिवपाल सिंह ने आचार्य प्रमोद कृष्‍णम, स्‍वामी कल्‍याण, नारायणा गिरि , स्‍वामी चिन्‍मयानंद और स्‍वामी चक्रपाणि से कैराना की स्थिति का जायजा लेने का निवेदन करते हुए कहा कि ये संत कैराना की सही स्थिति की जांच करके लोगों के सामने सही तथ्य रखें। शिवपाल सिंह ने कहा कि भाजपा यूपी में सांप्रदायिता का जहर घोलकर माहौल को खराब करना चाहती है। उन्होंने कहा कि हम ऐसे लोगों के खिलाफ सख्त कार्यवाही करेंगे। शिवपाल ने कहा कि कैराना पलायन की जांच चल रही है औऱ सच लोगों के सामने रखा जाएगा। उन्होंने कहा कि आरोपियों को किसी भी हाल में बख्शा नहीं जाएगा। भाजपा विधायक संगीत सोम व सांसद हुकुम सिंह पर हमला बोलते हुए शिवपाल सिंह ने कहा कि ये लोग दो नंबर का काम करते हैं हम इसकी जांच करा रहे हैं। उन्होंने कहा कि सोम नकली नोट व जमीन पर कब्जे का धंधा करते हैं।

Related Articles

Back to top button