‘सब नंगे हैं’ पर शशि थरूर हुए ट्रोल, लोग बोले- राहुल नहाएं तब लिखें…
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मंगलवार को मंत्रिमंडल के साथ संगम में स्नान किया. इस पर कांग्रेस नेता शशि थरूर ने ट्वीट किया- “गंगा भी स्वच्छ रखनी है और पाप भी यहीं धोने हैं. इस संगम में सब नंगे हैं! जय गंगा मैया की!” इसके बाद सोशल मीडिया पर शशि थरूर ट्रोल हो गए. लोगों ने शशि थरूर के इस पोस्ट पर कई सवाल खड़े किए. वहीं कई लोगों ने थरूर को यह भी याद दिलाया कि कब-कब कांग्रेस नेता गंगा में डुबकी लगाते रहे हैं.
हीं, यूपी सरकार के मंत्री सिद्धार्थनाथ सिंह ने शशि थरूर के कुंभ से जुड़े ट्वीट पर कहा- ”वह कुंभ के महत्व को कैसे समझेंगे? वह जिस माहौल में है, वह जिस संस्कृति से हैं, इसे समझ नहीं पाएंगे. आप लोगों ने बहुत सारे बुरे काम किए हैं, कुंभ में एक पवित्र डुबकी लगाइए और आपको शायद अपने पापों से छुटकारा मिल जाए.”
आपको बता दें कि मंगलवार को सीएम योगी ने पहली बार लखनऊ से बाहर कुंभनगरी प्रयागराज में कैबिनेट बैठक की थी. बैठक के बाद कैबिनेट के मंत्रियों के साथ संगम में स्नान किया. उनके साथ अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष नरेंद्र गिरि और तमाम साधु-संतों ने भी डुबकी लगाई.
थरूर के रात 10 बजे किए गए ट्वीट पर करीब 12 घंटे में 2700 लोगों ने कमेन्ट किए. बता दें कि थरूर के ट्विटर पर 67 लाख से अधिक फॉलोअर हैं. थरूर अक्सर अलग हटकर ट्विट करने की वजह से सोशल मीडिया पर चर्चा में रहते हैं.
वहीं, सुकन्या नाम की एक यूजर ने लिखा- जरा आप भी डुबकी लगा लीजिए. सर, मां गंगा पवित्र स्नान से आत्मा शुद्ध कर देती है. आपकी आत्मा भी शुद्ध हो जाएगी. आपका कुंभ में स्वागत है.
इशान शाह ने लिखा कि राहुल गांधी भी कुंभ मेला में आने वाले दिनों में पहुंचेंगे. उम्मीद करते हैं कि तब भी आप उनकी फोटो लगाकर यहीं बात लिखेंगे- सब नंगे हैं.
वहीं, अनिल वानानी ने सवाल पूछा कि कांग्रेस वालों को हिन्दू और हिन्दू आस्था से इतनी तकलीफ क्यों है? @ratihegde ने लिखा कि आप गंगा मैया की चिंता मत कीजिए… खुद के मैले मन के बारे मे सोचिए.