राष्ट्रीय

‘सबसे खूबसूरत महिला ऑफ‍िसर्स’ के लेख पर भड़की केरल की IPS ऑफ‍िसर

एजेंसी/ ips_merin_26_05_2016बेंगलुरू। केरल की महिला आईपीएस ऑफ‍िसर मेरिन जोसेफ ने एक स्‍थानीय हिंदी बेवसाइट पर ‘भारत की 10 सबसे खुबसूरत आईएएस और आईपीएस ऑफ‍िसर’जैसे लेख लिखने को लेकर फटकार लगाई है। मुन्‍नार में सहायक अधीक्षक जोसेफ ने अपने वायरल फेसबुक पोस्‍ट में भारतीय मीडिया को महिलाओं को वस्‍तु के रूप में पेश करने और उनके काम और पेशेवर उपलब्धियों को उनके लुक से कम आंकने के लि‍ए लताड़ा है।

उन्‍होंने मीडिया के नजरिए की कड़ी आलोचना की है। उन्‍होंने अपने पोस्‍ट पर लिखा ‘ क्‍या कभी सोचा है कि खूबसूरत पुरुष आईएएस और आईपीएस ऑफिसर की लिस्ट क्यों नहीं बनाई जाती।’

वे लिखती हैं ‘ ये सभी बहादुर अधिकारी भारत जैसे देश में, जहां हर चीज में गंदी राजनीति है उसको दरकिनार करके काम करती हैं, फिर भी ऐसे अधिकारियों की लिस्ट दिखाई जाती है जिसे लोग घूर-घूरकर देख सकें।’

इस पोस्‍ट का लोगों ने काफी समर्थन किया है। पोस्‍ट को अभी तक 2300 लाइक्‍स मिलें हैं।

गौरतलब है कि मेरिन जोसेफ पहले भी चर्चा में रह चुकी हैं। पिछले साल वह तब चर्चा में आई थी जब वह 25 साल की उम्र में सबसे युवा (केरल कैडर) आईपीएस ऑफ‍िसर बनी थीं। तब भी उनकी फोटोज वायरल हुई थी और उनकी खूबसूरती को लेकर टिप्‍पणियां की गई थी जिस पर उन्‍होंने आपत्‍त‍ि जताई थी।

 
 

 

Related Articles

Back to top button