अजब-गजबमनोरंजन

सबसे बड़ा गैंगस्‍टर जानें क्‍यों हुआ इस लड़की का दीवाना!

अभिनेता अरशद वारसी फिल्म ‘द लीजेंड ऑफ माइकल मिश्रा’ में एक बिहारी की भूमिका में नजर आएंगे. उनका कहना है कि फिल्म पूरी तरह पटना-बिहार के रोमांस और हास्य से भरपूर है. अरशद ने बताया, “मुझे इस फिल्म की पटकथा पसंद आई. यह फिल्म एक प्रेम कहानी है. इसमें हमारा देसी रोमांस और हास्य है. यह पटना-बिहार के रोमांस और हास्य से भरपूर है.”arshad-3-1

उन्होंने कहा, “मैं अब तक का सबसे कूलेस्ट बिहारी हूं क्योंकि मैं अपनी इच्छा के अनुरूप चलता हूं. मैं एक प्रकार से लोगों को परखता हूं और अपनी छोटी सी दुनिया बना लेता हूं. इस फिल्म का हिस्सा होना मजेदार है.”

arshad-2 अरशद फिल्म में पटना के एक गैंगस्टर माइकल की भूमिका में नजर आएंगे जो वर्षा (अदिति राव हैदरी) से प्रेम करने लगता है. वर्षा चाहती है कि माइकल अपने रहने का तौर तरीका बदले जो कि उसके लिए आसान नहीं है.

अभिनेता बमन ईरानी ने खुलासा किया है कि ‘मुन्ना भाई एमबीबीएस’ के उनके सह-कलाकार अरशद वारसी ने 25 साल पहले उनसे फिल्मों में आने का आग्रह किया था. अपनी फिल्म ‘द लीजेंड ऑफ माइकल मिश्रा’ के संगीत लॉन्च के मौके पर बमन ने कहा कि अरशद के साथ उन्होंने पहला नाटक 25 साल पहले किया था.

arshad-5बमन ने बताया कि शो के दौरान अरशद ने उन्हें बताया था कि जया बच्चन ने उन्हें फिल्म ‘तेरे मेरे सपने’ में एक भूमिका का प्रस्ताव दिया था. बमन ने बताया, “अरशद को वह भूमिका मिल गई. उन्होंने मुझसे कहा, ‘बमन मेरे साथ आइए, आपको भी फिल्मों में काम करना चाहिए.’ मैंने उनसे कहा, ‘यह मेरा पहला नाटक है और मैं यह नहीं कर पाऊंगा, मुझमें अभी इतना आत्मविश्वास नहीं है.”‘

बमन के अनुसार, “उसके बाद 13-14 सालों के बाद जब मैंने अपनी पहली व्यावसायिक हिंदी फिल्म ‘मुन्ना भाई एमबीबीएस’ में काम किया, तब अरशद और मैं उस फिल्म में साथ थे.” ‘द लीजेंड ऑफ माइकल मिश्रा’ पांच अगस्त को रिलीज होगी.

 

Related Articles

Back to top button