सबसे सस्ते स्मार्टफोन फ्रीडम 251 को पाने के सपनों पर लगा ग्रहण, साइट से नहीं हो पा रही बुकिंग
दस्तक टाइम्स एजेंसी/नई दिल्ली: भारतीय कंपनी रिंगिंग बेल्स ने बुधवार को सबसे सस्ते स्मार्टफोन फ्रीडम 251 से पर्दा उठाया। भारतीय जनता पार्टी के दिग्गज नेता मुरली मनोहर जोशी ने यहां नेहरू पार्क में इस स्मार्टफोन को लांच किया। लेकिन, गुरुवार सुबह से जबसे इसकी बुकिंग शुरू होनी थी, लेकिन वह नहीं हो पा रही है। बुकिंग के समय कंपनी कह रही है कि यह फोन कम से कम चार महीने में डिलीवर होगा और शिपिंग चार्ज 40 रुपये होगा।
साइट पर नहीं हो पा रही बुकिंग
फिलहाल साइट पर सारी प्रक्रिया पूरी करने के बाद वहां पर बार-बार सारे भरे हुए कॉलम खाली हो जा रहे हैं और कई बार की मेहनत बेकार जा रही है। सुबह 6 बजे से बुकिंग चालू हुई है और दो घंटे बाद तक एक भी प्रयास सफल नहीं हो पाया है। वहीं कस्टमर केयर पर नंबर लगाने पर सारे नंबर बिजी आ रहे हैं। कारण चाहे जो भी हो, इतने दिनों से प्रचार और लोगों में यह उम्मीद जगाने की सभी की जेब में अब 251 रुपये में स्मार्ट फोन होगा, अब मात्र दुष्प्रचार सा लग रहा है।