राष्ट्रीय

सभी रोहिंग्या होंगे देश से बाहर : राम माधव

कोलकाता : भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव व पूर्वोत्तर के प्रभारी राम माधव ने शुक्रवार को राष्ट्रीय नागरिक रजिस्टर (एनआरसी) के मुद्दे पर कहा कि इससे एक भी भारतीय नागरिक प्रभावित नहीं होगा। अवैध घुसपैठियों के मुद्दे पर उन्होंने स्पष्ट कहा कि चाहे हिंदू हो या मुसलमान, सभी रोहिंग्याओं को देश से बाहर करने की प्रक्रिया जारी है और गैर संवैधानिक ढंग से देश में आए व्यक्ति को हम किसी कीमत पर पनाह नहीं देंगे। कोई भी देश दूसरों के लिए अपनी जमीन के इस्तेमाल की इजाजत नहीं दे सकता। एक-एक घुसपैठिये की पहचान की जाएगी और नागरिकता से वंचित करने के बाद उन्हें निर्वासित किया जाएगा। कोलकाता में एक टीवी चैनल के कार्यक्रम में पूछे गए सवाल पर उन्होंने कहा कि अवैध घुसपैठियों को देश से बाहर जाना ही पड़ेगा, लेकिन जो भारतीय हैं उन्हें एनआरसी से घबराने की कोई जरूरत नहीं है। उन्होंने दावा किया कि असम में एनआरसी को लेकर कोई विवाद नहीं है और राज्य में शांतिपूर्वक व संवैधानिक तरीके से इसकी प्रक्रिया चल रही है। उन्होंने कहा कि सुप्रीम कोर्ट स्वयं दैनिक आधार पर एनआरसी प्रक्रिया की निगरानी कर रही है। यह पूछे जाने पर कि क्या पश्चिम बंगाल में एनआरसी लागू किया जाएगा, जैसा कि कुछ भाजपा नेता इसका संकेत दे चुके हैं इस पर उन्होंने कहा कि फिलहाल एनआरसी असम तक सीमित है। आइए पहले यहां प्रक्रिया पूरी करें फिर हम पश्चिम बंगाल में देखेंगे। राम माधव ने अवैध घुसपैठियों के मुद्दे पर पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री व तृणमूल कांग्रेस सुप्रीमो ममता बनर्जी पर भी निशाना साधा। उन्होंने कहा कि खुद ममता ने 2005 में घसुपैठियों के खिलाफ संसद में मुद्दा उठाते हुए हंगामा किया था और अब वह इन अवैध घुसपैठियों के प्रति अपना प्रेम झलका रही हैं। उस समय उन्होंने पूर्ववर्ती वाममोर्चा सरकार पर घुसपैठियों का वोट बैंक के रूप में इस्तेमाल करने का आरोप लगाया था, लेकिन अब उन्हें उन पर प्यार आ रहा है।

Related Articles

Back to top button