राष्ट्रीय

समंदर में फंसे नेवी कमांडर अभिलाष को फ्रांसीसी जहाज ने रेस्क्यू कर बचाया

सुदूर समुद्र में बुरी तरह घायल इंडियन नेवी ऑफिसर अभिलाष टॉमी को रेस्क्यू कर लिया गया है. एक फ्रांसीसी जहाज उनके पास मदद के लिए पहुंचा है. इंडियन नेवी के बेहतरीन नाविक में शुमार कमांडर अभिलाष टॉमी गोल्डन ग्लोब रेस में हिस्सा ले रहे थे. इसी दौरान दक्षिणी हिंद महासागर में आए तूफान में फंस गए.

समंदर में फंसे नेवी कमांडर अभिलाष को फ्रांसीसी जहाज ने रेस्क्यू कर बचाया

कमांडर अभिलाष टॉमी की याट क्षतिग्रस्त हो गई और वे बुरी तरह जख्मी हो गए थे. उनकी पीठ में काफी चोट लगी थी. इससे पहले रविवार को इंडियन नेवी के P8I एयरक्राफ्ट ने अभिलाष के लोकेशन को ट्रेस किया था. उनकी याट की फोटो भी सामने आई थी.

गोल्डन ग्लोब रेस में याट के माध्यम से 48280 किमी की विश्व यात्रा अकेले ही की जाती है. रेस फ्रांस से 1 जुलाई को शुरू हुआ था. इसमें 18 नाविक हिस्सा ले रहे हैं.

अभिलाष टॉमी ने संदेशों के जरिए फ्रांस में मौजूद रेस आयोजकों को आपातकालीन मैसेज भेजा था. सेना के एक प्रवक्ता ने बताया था कि वह चल पाने में सक्षम नहीं हैं, इसलिए उन्होंने एक स्ट्रेचर का निवेदन किया है. सबसे पहले उनका लोकेशन ऑस्ट्रेलिया के पर्थ शहर से करीब 3 हजार किमी की दूरी पर पता चला था.

Related Articles

Back to top button