नई दिल्ली (एजेंसी)। बहुजन समाज पार्टी (बसपा) ने मंगलवार को कहा कि भ्रष्टाचार पर लगाम लगाने के लिए लोकपाल विधेयक जरूरी है। बसपा नेता सतीश चंद्र मिश्रा ने राज्यसभा में इस विधेयक पर चर्चा में हिस्सा लेते हुए कहा ‘‘हम हर स्तर पर भ्रष्टाचार के खिलाफ हैं। इसलिए हम इस विधेयक का स्वागत करते हैं। हम हमेशा इस विधेयक के साथ रहे हैं।’’ उन्होंने हालांकि शिकायत की कि राज्यसभा के सभापति मोहम्मद हामिद अंसारी ने इस विधेयक पर उनकी पार्टी को सर्वदलीय बैठक की सूचना नहीं दी थी। मिश्रा ने कहा ‘‘हमें मीडिया के जरिए यह सूचना मिली जिसमें कहा गया था कि बसपा और समाजवादी पार्टी (सपा) ने बैठक का बहिष्कार किया है।’’
संसदीय कार्यमंत्री कमलनाथ ने इस पर कहा ‘‘संपर्क के अभाव के कारण ही ऐसा हुआ।’’