बंगाल की खाड़ी में दो से 16 अप्रैल तक ऑस्ट्रेलियाई और भारतीय नौसेनिक अपनी-अपनी ताकत का प्रदर्शन करेंगे. भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच यह अब तक का सबसे बड़ा नौसैनिक अभ्यास होगा. इसे ऑसइनडैक्स नाम दिया गया है. इसमें युद्ध जैसे हालात में कार्रवाई करने का अभ्यास किया जाएगा. अटैक एयरक्राफ्ट, युद्धक पोत और पनडुब्बियां इस दौरान इस्तेमाल किए जाएंगे.
ऑस्ट्रेलिया-भारत के बीच होने वाले इस जटिल अभ्यास में ऑस्ट्रेलिया का सबसे बड़ा जहाज एचएमएएस कैनबेरा भी शामिल हो सकता है. दोनों देशों की ओर से बराबर संख्या में युद्धक जहाज इस्तेमाल होंगे.
बोइंग के p8 एयरक्राफ्ट से पनडुब्बियों की तलाशी और टारगेट करने का अभ्यास भी किया जाएगा. करीब 2 हफ्ते तक चलने वाले अभ्यास में भारत अपने कई स्किल का प्रदर्शन करेगा. बीते कुछ सालों से भारतीय नौसेना ने सबमैरिन हंटिग स्किल पर खास ध्यान दिया है. अभ्यास में ऑस्ट्रेलिया की ओर से एक हजार नौसैनिक हिस्सा ले सकते हैं.