व्यापार

सरकार की मंशा अच्छी लेकिन पहल भी जरूरी : वोडाफोन

vodafoneनई दिल्ली। दुनिया की दूसरी सबसे बड़ी दूरसंचार कंपनी वोडाफोन पीएलसी ने कहा कि भाजपा के सत्ता में आने के बाद भारत में निवेशक की धारणा में सुधार हुआ है, लेकिन नयी सरकार की अच्छी मंशा के साथ साथ उस पर अमल भी होना चाहिए। वोडाफोन समूह के मुख्य कार्यकारी अधिकारी विटारियो कोलाओ ने यहां संवाददाताओं से कहा कि मुझे लगता है कि नई सरकार के आने के बाद निवेशकों का मूड सकारात्मक हुआ है, क्योंकि मंशा अच्छी है। मेरी सलाह यह है कि राजनीतिक मंशा प्रशासनिक कार्रवाई में बदलनी चाहिए। भारत की दूरसंचार कंपनी हचिसन एस्सार में हांगकांग की हचिसन वाम्पोआ की हिस्सेदारी के 2007 में किए गए अधिग्रहण के मामले में वोडाफोन ब्याज के साथ 11,200 करोड़ रुपये से अधिक की देनदारी का सामना कर रही है। कोलाओ ने कहा कि निजी क्षेत्र देश में अपना योगदान दे सकता है, बशर्ते सरल नियम बनाए जाएं और उचित मात्रा में संसाधन उपलब्ध हों तथा तेजी से निर्णय किए जाएं। एजेंसी

Related Articles

Back to top button