![](https://dastaktimes.org/wp-content/uploads/2015/10/akhilesh_dadari.jpg)
‘सपा सरकार को बदनाम करना चाहती हैं साम्प्रदायिक ताकतें’
दस्तक टाइम्स / एजेंसी
लखनऊ: दादरी कांड को लेकर जारी सियासी घटनाक्रम के बीच उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने कहा है कि साम्प्रदायिक ताकतें प्रदेश सरकार को बदनाम करना चाहती हैं और उनके मुद्दे और बहस-मुबाहिसे से सभी का नुकसान होता है। मुख्यमंत्री ने सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्योगों से जुड़े प्रतिनिधियों को कल सम्बोधित करते हुए कहा कि कुछ ताकतें साम्प्रदायिकता फैलाने की साजिश कर रही हैं। इनसे सावधान रहना होगा। आज दुनिया तरक्की के रास्ते पर चल रही है, एेसे में साम्प्रदायिकता के आधार पर राजनीति करने वाली ताकतें देश तथा प्रदेश को पिछड़ेपन की आेर ले जाना चाहती हैं। उन्होंने कहा कि ये ताकतें प्रदेश सरकार को बदनाम करना चाहती हैं। ये एेसी बहस और मुद्दे उठा रही हैं, जिनसे सबका नुकसान होता है। प्रदेश को विकास की दिशा में ले जाने के लिए एेसी ताकतों की साजिशों को नाकाम करना होगा। अखिलेश ने कहा कि प्रदेश में सदियों से सभी धर्मों और वर्गों के लोग भाईचारे तथा सौहार्द के साथ रहते आए हैं। उन्होंने विश्वास जताया कि राज्य की अमनपसन्द जनता समाज में अलगाव पैदा करने के मंसूबों को कामयाब नहीं होने देगी।