सरकार द्वारा उठाए गए कदमों के बाद मसूर दाल में गिरावट
दस्तक टाइम्स/एजेंसी
नई दिल्ली: बढ़ती कीमतों पर लगाम लगाने के लिए सरकार द्वारा उठाए गए कदमों के बाद मौजूदा स्तर पर फुटकर मांग कमजोर पडऩे से समीक्षाधीन सप्ताह के दौरान दिल्ली थोक दलहन और दाल बाजार में मसूर और दाल मसूर में गिरावट दर्ज की गई। बाजार सूत्रों के अनुसार उत्पादक क्षेत्रों से पर्याप्त आपूर्ति के बीच मौजूदा स्तर पर फुटकर मांग कमजोर पडऩे से थोक बाजार में मसूर और दाल मसूर में गिरावट आई। उन्होंने बताया कि सरकार द्वारा भरी मात्रा में दालों का आयात किए जाने की खबरों से बाजार धारणा कमजोर हुई। मसूर छोटा और मोटा के भाव 200 रुपए की गिरावट के साथ क्रमश: 6400:7000 रुपए और 6400:7000 रुपए प्रति क्विंटल बंद हुए। दाल स्थानीय और सर्वोत्तम क्वालिटी के भाव 200 रुपए की हानि के साथ क्रमश: 7500:7600 और 7600:7700 रुपए क्विंटल बंद हुए। चना के भाव 4900:5500 से घटकर 4750:5600 रुपए क्विंटल बंद हुए। जबकि दाल स्थानीय और सर्वोत्तम क्वालिटी के भाव 50 रुपए की तेजी के साथ क्रमश: 5200:5400 और 5300:5600 रुपए क्विंटल बंद हुए। खरीदारी और बिकवाली के बीच अरहर और दाल दड़ा के भाव मामूली उतार-चढ़ाव के बाद सप्ताहात में पूर्वस्तर क्रमश: 9500:9600 रुपए और 10900:11000 रुपए क्विंटल पर अपरिवर्तित बंद हुए। राजमा चित्रा के भाव पूर्वस्तर 4900:6500 रुपए क्विंटल पर स्थिर बने रहे।