स्वास्थ्य

सरकारी तेल कंप‎नियां 2019 तक पांच हजार नए एलपीजी ‎वितरक जोड़ेगी

नई दिल्ली (एजेंसी)। सार्वजनिक क्षेत्र की तेल कंपनियां तेजी से बढ़ते उपभोक्‍ता आधार तक अपनी पहुंच बढ़ाने के लिए एक साल के भीतर अपने एलपीजी ‎‎वितरण नेटवर्क में एक तिहाई की वृद्धि करने का लक्ष्‍य लेकर चल रही हैं। खासकर यह नेटवर्क विस्‍तार ग्रामीण इलाकों में अधिक होगा।सरकारी तेल कंप‎नियां 2019 तक पांच हजार नए एलपीजी ‎वितरक जोड़ेगी

पिछले तीन सालों में रसोई गैस इस्तेमाल में शानदार बढ़ोतरी देखी गई है लेकिन इसकी तुलना में ‎‎वितरण नेटवर्क में विकास नहीं हुआ है। 1 अप्रैल 2015 से लेकर इस साल के सितंबर महीने तक घरेलू रसोई गैस उपभोक्ताओं की संख्या 21.4 करोड़ बढ़ी है जबकि एलपीजी ‎वितरकों की संख्या सिर्फ पांच फीसदी बढ़कर 19200 तक ही पहुंची है। तेल मंत्रालय के अधिकारी ने बताया कि सरकार अब तेल कंपनियों को नए ‎‎वितरकों को नियुक्त करने की प्रक्रिया में तेजी लाने के लिए और यह सुनिश्चित करने के लिए कह रही है कि वह जल्दी से परिचालन में आ जाएं। अधिकारी ने बताया कि मार्च 2019 तक हमारे पास ‎वितरकों की संख्या पांच हजार से अधिक होने की संभावना है।

Related Articles

Back to top button