करिअर

सरकारी नौकरियों का एक और मौका, ग्रेजुएट हैं तो करें आवेदन…

RSMSSB Recruitment 2020 : राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड, जयपुर सरकार, राजस्व विभाग द्वारा कई पदों पर बंपर भर्तियां के लिए आवेदन मांगे गए हैं। बता दें कि इस भर्ती के तहत कुल 4421 खाली पदों को भरा जाना है। याद दिला दें कि इन पदों पर आवेदन प्रक्रिया 20 जनवरी, 2020 से जारी है। आवेदन की अंतिम तिथि 19 फरवरी, 2020 सुनिश्चित की गई थी लेकिन यह तारीख बढ़ाकर 26 फरवरी, 2020 कर दी गई है। इच्छुक उम्मीदवार, जो आवेदन नहीं कर पाए हैं, वे बिना समय गंवाए आवेदन की प्रक्रिया पूरी कर लें। इन पदों पर ऑनलाइन आवेदन मान्य होंगे। आवेदन से संबंधित पूरी जानकारी के लिए उम्मीदवार को आवेदन लिंक भी खबर में आगे दिए जा रहे हैं।

महत्वपूर्ण तिथि :
आवेदन पत्र जमा करने की प्रारंभिक तिथि : 20 जनवरी, 2020 से शुरू
आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि (नई) : 26 फरवरी, 2020
आवेदन शुल्क जमा करने की अंतिम तिथि (नई) : 26 फरवरी, 2020

आयु सीमा : इन पदों पर उम्मीदवारों की न्यूनतम आयु 18 वर्ष और अधिकतम आयु 40 वर्ष निर्धारित की गई है।

आवेदन शुल्क :
सामान्य वर्ग, अर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के लिए 450 रुपये
अन्य पिछड़ा वर्ग, अति-पिछड़ा वर्ग (नाॅन क्रीमी लेयर) के लिए 350 रुपये
अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, दिव्यांगजन, सभी श्रेणी जिनकी परिवारिक वार्षिक आय 2.50 लाख से कम है- 250 रुपये

आवेदन प्रक्रिया :
इन पदों के लिए आवेदन करने से पहले उम्मीदवार आगे दी गई नोटिफिकेशन डाउनलोड करके पढ़ें। उसमें दी गई सभी जानकारी से अवगत होकर ही आवेदन प्रक्रिया को पूरा करें। ध्यान रहे किसी भी प्रकार की त्रुटि होने पर आवेदन पत्र निरस्त किए जा सकते हैं।

चयन प्रक्रिया : उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा के आधार पर किया जाएगा।

आधिकारिक वेबसाइट के लिए यहां क्लिक करें।
आधिकारिक नोटिफिकेशन पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें।
आवेदन करने के लिए यहां क्लिक करें।

Related Articles

Back to top button