सरकारी विद्यालय का मुख्य द्वार गिरा, बाल-बाल बचे विद्यार्थी
गुलावठी: गुलावठी ब्लॉक के ग्राम सोहनपुर में शनिवार की दोपहर सरकारी प्राथमिक विद्यालय का मुख्य द्वार भरभरा कर गिर गया। गेट के ऊपर बने बीम गिरने से वहां से गुजर रहे विद्यार्थी बाल-बाल बच गए। घटना के बाद बच्चों के अभिभावक विद्यालय पहुंचे तथा रोष जताया। गेट गिरने के बाद बच्चों एवं परिजनों में दहशत है तथा शिक्षा विभाग के प्रति रोष व्याप्त है। प्राप्त जानकारी के अनुसार ग्राम सोहनपुर में सरकारी प्राथमिक विद्यालय खुलने के बाद पहले दिन करीब ३५ बच्चे विद्यालय पहुंचे। शनिवार की दोपहर करीब साढ़े बारह बचे विद्यालय का मुख्य द्वार भरभराकर गिर गया।
जिस समय विद्यालय का गेट गिरा उस समय बच्चे स्कूल से लौट रहे थे। ग्रामीणों के अनुसार सना, फरदीन, तमन्ना, अरबाज, सोफिया एवं नासिर गेट से गिरे मलबे से बाल-बाल बच गए। ग्रामीणों मोहम्मद यामीन, शौकीन मेवाती, रियासत खां, अब्दुल करीम, गुलजार, दिलशाद आदि ने बताया कि स्कूल का गेट पहले से जर्जर था, परंतु शिक्षा विभाग के अधिकारियों ने इस ओर कोई ध्यान नहीं दिया। ग्रामीणों के अनुसार शिक्षा विभाग की लापरवाही के कारण बच्चों की जान खतरे में पड़ सकती थी। मीणों ने बताया कि विद्यालय के कमरे भी जर्जर हालत में है। जो कभी भी गिर सकते हैं। ग्रामीणों ने मांग की कि विद्यालय के जर्जर भवनों की मरम्मत कराई जाए। उधर, ग्राम प्रधान हाजरा बेगम ने बताया कि विद्यालय के गेट के पास नाले में पानी भरा रहता है, जिसके कारण विद्यालय का गेट गिरा। वह कमरों की मरम्मत के लिए अधिकारियों से कहेंगी। उधर, खंड शिक्षा अधिकारी केएल वर्मा का कहना है कि ग्राम सोहनपुर में विद्यालय का गेट गिरने की उन्हें कोई जानकारी नहीं है। जानकारी लेकर घटना की जांच की जाएगी।