राष्ट्रीय
सरताज अजीज दिल्ली पहुंचे, कश्मीरी अलगावादियों से मिलेंगे
नई दिल्ली (एजेंसी)। पाकिस्तानी प्रधानमंत्री नवाज शरीफ के विदेशी मामलों के सलाहकार सरताज अजीज रविवार को दिल्ली पहुंचे। वह एशिया-यूरोप बैठक (एएसईएम) में हिस्सा लेंगे और विदेश मंत्री सलमान खुर्शीद के साथ द्विपक्षीय वार्ता करेंगे। अजीज अपने इस दौरे के दौरान कुछ कश्मीरी अलगाववादी नेताओं से मुलाकात करेंगे। इनमें आजादी समर्थक जम्मू एवं कश्मीर लिबरेशन फ्रंट (जेकेएलएफ) के प्रमुख मोहम्मद यासीन मलिक कप्तरपंथी हुर्रियत गुट के सैयद अली शाह गिलानी और उदारवादी हुर्रियत गुट के मीरवायज उमर फारुख शामिल हैं। पाकिस्तान के उप उच्चायुक्त मंसूर अहमद खान ने तीनों को अजीज से नई दिल्ली में मुलाकात का न्योता दिया है। अजीज और खुर्शीद की वार्ता में संघर्षविराम उल्लंघन की बढ़ती घटनाओं और जम्मू एवं कश्मीर सीमा से घुसपैठ की बढ़ती वारदात का मुद्दा उठेगा।