उत्तर प्रदेश

आर्यकुल : सरदार पटेल के जन्मदिन पर राष्ट्रीय एकता दिवस मनाया

लखनऊ। आर्यकुल ग्रुप ऑफ कालेजेज मे सरदार वल्लभ भाई पटेल के जन्मदिवस उपलक्ष्य में ”राष्ट्रीय एकता दिवस“ मनाया गया। सभा में बी.फार्म, एम.फार्म, बी.बी.ए, एमबीए. बीजेएमसी. एमजेएमसी बी. कॉम एवं बीटीसी के छात्र-छात्राओं ने हिस्सा लिया। कालेज परिसर के झण्डा मैदान मे समस्त विद्यार्थियों ने कालेज के चेयमैन श्री के जी सिंह डारेक्टर सशक्त सिहं, डीन आर के जौहरी ,विभागाध्यक्ष सुश्री अंकिता अग्रवाल, डायरेक्टर रिसर्च रविकांत एवं अन्य अध्यापकों की उपस्थिति में “राष्ट्र की एकता, अखण्डता एवं सुरक्षा” को बनाए रखने के लिए शपथ दिलाई गई ।

कालेज के चेयरमैन के0जी0 सिंह ने सरदास वल्लभ भाई पटेल के जीवन से प्रेरणा लेने को कहा। कालेज के प्रबन्धक सशक्त सिंह जी ने वल्लभभाई पटेल की दूरदर्शिता एवं अनुशासनप्रियता पर प्रकाश डाला एवं देश के लिए उनके द्वारा किए गए उनके योगदान को याद किया।

इस मौके पर डीन प्रो0 आर के जौहरी ने भी बल्लभभाई पटेल के जीवन पर प्रकाश डाला। शपथ ग्रहण समारोह में विद्यालय के प्रबन्धक महोदय के साथ-साथ सुभाष तिवारी, शिवभद्रा सिंह, प्रियंका तिवारी, डा0 शंशाक तिवारी, अब्दुल रब खान, डा0 नवनीत बत्रा, स्तुति वर्मा, डा0 अल्का चौधरी, धनेश प्रताप सिंह, प्रणव पाण्डेय के अतिरिक्त रजिस्ट्रार सुदेश तिवारी, त्रिभुवन चौरसिया, नरेन्द्र प्रताप सिंह, हर्ष नरायण सिंह, रोहित वर्मा, नेहा वर्मा, सर्वजीत यादव एंव कौशल यादव आदि उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button