सराहनीय : 100 साल की महिला ने भरा टैक्स, आयकर विभाग ने किया सम्मान
रायपुर : छत्तीसगढ़ के एक व्यक्तिगत होटल में आयकर विभाग ने अपना 158वां स्थापना दिवस मनाया। इस स्थापना दिवस कार्यक्रम की खास बात ये थी कि इसमें राज्य के पुराने और ईमानदारी से टैक्स जमा करने वालों को सम्मानित किया गया। सम्मानित होने वालों में ज्यादातर 90 वर्ष की आयु पूरी कर चुके करदाता शामिल थे, इसमें ही एक नाम था दयावती पांडेय का। 100 साल की आयु पूरी कर चुकीं दयावती पांडेय हर साल ईमानदारी से टैक्स जमा करती हैं। आयकर विभाग के कार्यक्रम में छत्तीसगढ़ के आठ सबसे पुराने व ईमानदार करदाताओं का सम्मान किया गया, इसमें 100 वर्षीय दयावती पांडेय सहित सुग्रीव सोनी, केशवलाल पटेल, देवीबाई जमुनानी, रामसिंग, सुंदरी देवी, बंशीलाल उपाध्याय और रघुनाथ प्रसाद तिवारी शामिल हैं। दयावती पांडेय पूर्व रेल एसपी स्व.पीआर पाण्डेय की पत्नी हैं। सम्मानित होने वाले सभी करदाता चार-पांच दशकों से लगातार बिना नागा किए ईमानदारी से टैक्स चुका रहे हैं।
आयकर विभाग हर 24 जुलाई को आयकर दिवस मनाता है, लेकिन रायपुर में सम्मान समारोह 25 जुलाई को आयोजित किया गया। कार्यक्रम में अंबिकापुर के सराफा व्यवसायी सुग्रीव सोनी (86) 40 सालों से नियमित रूप से टैक्स भरते आ रहे हैं, वे समाजसेवी भी हैं, उनका मूलमंत्र है कि जो व्यक्ति आयकर के दायरे में आता है, उसे कर भरना ही चाहिए, अगर व्यक्ति आयकर नहीं चुकायेगा तो देश का विकास कैसे होगा, आयकर पटाने से पारदर्शिता बनी रहती है, जिससे निवेश में आसानी रहती है। इसी तरह सीनियर सिटीजन रघुनाथ प्रसाद तिवारी को सम्मानित किया जाएगा, वे भिलाई इस्पात संयंत्र में काम करते थे, नियमित आयकर देने के एवज में उन्हें सम्मानित किया जा रहा है। बुजुर्ग रामसिंग पेशे से एडवोकेट थे, आज आयोजित कार्यक्रम में सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति भी दी गई, इसके अलावा आयकर थीम पर आयोजित पोस्टर व स्लोगन प्रतियोगिता के विजेताओं को भी सम्मानित किया गया।