मनोरंजन
‘सर्किट’ ने रणबीर पर दिया बड़ा बयान, कहा ‘चाहें कुछ भी कर लें, आप संजू नहीं बन सकते’

इस साल की मोस्ट अवेडेड फिल्म में अगर कोई टॉप पर है तो वो फिल्म है संजय दत्त की बायोपिक ‘संजू’। ट्रेलर रिलीज के बाद से ही लोगों में इस फिल्म को देखने का जबरदस्त क्रेज है। राजकुमार हिरानी ने संजय दत्त की जिंदगी को बखूबी परदे पर उतारा है। फिल्म में एक-एक सीन को वैसा ही दिखाने की कोशिश की गई है जैसा संजय दत्त की जिंदगी में घटा है।

अरशद वारसी ने कहा- मुझे हमेशा लगता है कि वो बहुत अच्छे कलाकार हैं लेकिन किसी और की तरह बनना, किसी और की तरह बोलना, किसी और का लहजा पकड़ना… वो एक अलग बात है। उसमें अलग ही मुश्किलातों का सामना करना पड़ता है।’
अरशद वारसी ने कहा, ‘संजू तो संजू है। आप चाहें कुछ भी कर लें, आप संजू नहीं बन सकते हैं। इंडस्ट्री में केवल एक ही संजय दत्त है। मुझे भी नहीं लगता है कि कोई दूसरा कलाकार संजय दत्त बन सकता है।
‘संजू’ 29 जून को रिलीज होने जा रही है। इस फिल्म में रणबीर के अलावा परेश रावल, विकी कौशल, अनुष्का शर्मा, सोनम कपूर, मनीषा कोईराला और बोमन ईरानी जैसे कलाकार मुख्य भूमिकाओं में नजर आएंगे। राजकुमार हिरानी के निर्देशन में बनी इस फिल्म की सफलता के कयास अभी से ही लगाए जा रहे हैं।