उत्तर प्रदेशफीचर्ड

सर्जिकल स्ट्राइक’ देखने पहुंचे रक्षा मंत्री,

ramleela_1475912942रक्षा मंत्री मनोहर पर्रिकर शुक्रवार(7 अक्टूबर) को ‘दुनिया की सबसे पहले सर्जिकल स्ट्राइक’ यानी हनुमान जी द्वारा क‌िया लंका दहन देखने ‌द‌िल्ली की लव कुश रामलीला पहुंचे। बता दें क‌ि भारत द्वारा पीओके में क‌िए गए सर्ज‌‌िकल स्ट्राइक के बाद से ही सोशल मीड‌िया पर यह बात जोरों शोरों से उठाई जा रही है क‌ि, दुन‌‌िया की सबसे पहली सर्ज‌िकल स्ट्राइक भी भारत ने ही की थी और थी हनुमान द्वारा क‌िया ‘लंका दहन’।

पर्र‌िकर ने लंका दहन का दृश्य देखने के बाद कहा कि जो 25 साल में नहीं हुआ वो मोदी राज में हुआ है।

उन्होंने आगे कहा क‌ि यही वजह है क‌ि सर्ज‌िकल स्ट्राइक विरोधियों को पच नहीं रहा है।

रामलीला में लंका दहन का दृश्य देखने पहुंचे रक्षामंत्री मनोहर पार्रिकर ने सेना के सर्जिकल स्ट्राइक के सबूत मांगने वालों को मर्यादा में रहने की नसीहत दे डाली।

विभिन्न कमेटियों की रामलीला में इन दृश्यों का मंचन
लंका नरेश रावण ने शुक्रवार को रामलीला मंचन में दस्तक दी। ज्यादातर रामलीला कमेटियों के मंचन में रावण ने सीता का हरण किया।

 

 

 
 
 
 

Related Articles

Back to top button