जैसे आप रोजाना अपने चेहरे को साफ करके सोते हैं, ठीक उसी तरह अपने होठों की सफाई का भी ख्याल रखें। इसके लिए रोजाना सोने से पहले अपने लिप्स को गुनगुने पानी से साफ करें और फिर मुलायम कपड़े से पोंछे लें। इसके बाद कोई अच्छा लिप बाम लगाकर सोएं। आप चाहें तो लिप बाम की जगह देसी घी का इस्तेमाल भी कर सकते हैं।
दिनभर जितना हो सके पानी पीते रहें। यह आपके होठों की नमी को बरकरार रखता है, जिससे आपके लिप्स कोमल बने रहते हैं।