व्यापार

सर्राफा बाजार में सोना 4 महीने के निचले स्तर पर

download (1)दस्तक टाइम्स/एजेंसी-
नई दिल्लीः वैश्विक स्तर पर जारी गिरावट के कारण आज दिल्ली सर्राफा बाजार में भी सोना 90 रुपए टूटकर लगभग 4 महीने के निचले स्तर 25,525 रुपए प्रति दस ग्राम तथा चांदी 100 रुपए फिसलकर एक सप्ताह के न्यूनतम स्तर 34,000 रुपए प्रति किलोग्राम पर आ गई। यह सोना और चांदी दोनों की लगातार तीसरे कारोबारी दिवस की गिरावट है। सिंगापुर से मिली जानकारी के अनुसार, सोना हाजिर 0.5 डॉलर गिरकर 1057 डॉलर प्रति औंस रह गया। कारोबार के दौरान यह 1052.70 रुपए प्रति डॉलर तक उतर गया था जो शुक्रवार के फरवरी 2010 के बाद के निचले स्तर 1052.46 डॉलर प्रति औंस से कुछ ही ज्यादा है। फरवरी का अमरीकी सोना वायदा भी 0.6 डॉलर लुढ़ककर 1055.6 डॉलर प्रति औंस पर आ गया। बाजार विश्लेषकों ने बताया कि अमरीका में दिसंबर में ब्याज दरों में बढ़ौतरी की संभावना से पीली धातु लगातार दबाव में है। निवेशक ब्याज न/न देने वाले सोने में निवेश से किनारा कर रहे हैं। ब्याज दरों में बढ़ौतरी की उम्मीद में डॉलर में आई मजबूती से इसकी मांग भी कम हुई है, जिससे सोने पर दबाव बढ़ा है। नवंबर महीने में अंतर्राष्ट्रीय बाजार में सोना लगभग 7.5 प्रतिशत लुढ़क चुका है जो ढाई साल में इसकी सबसे बड़ी मासिक गिरावट है। इस बीच सिंगापुर में चांदी हाजिर 0.06 डॉलर की तेजी के साथ 14.10 डॉलर प्रति औंस बोली गई।

Related Articles

Back to top button