सर्राफा बाजार में सोने की कीमतों में आई गिरावट, घटी मांग का दिखा असर
कमजोर वैश्विक संकेत और ज्वैलर्स की ओर से घटी मांग के चलते दिल्ली के सर्राफा बाजार में सोने की कीमतों में गिरावट दर्ज की गई है। सोना 50 रुपये की गिरावट के साथ 32400 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर आ गया है। इसी तरह चांदी 150 रुपये की गिरावट के साथ 40550 रुपये प्रति किलोग्राम के स्तर पर आ गई है। इंडस्ट्रियल यूनिट्स और सिक्का निर्माताओं की ओर से कमजोर उठान के चलते गिरावट देखने को मिली है।
व्यापारियों का मानना है कि वैश्विक स्तर मजबूत डॉलर और यूएस टेजरी यील्ड में बढ़त के चलते सोना पांच हफ्तों के निम्नतम स्तर पर आ गया। न्यूयॉर्क में कल सोना 0.54 फीसद की गिरावट के साथ 1322.60 डॉलर प्रति औंस के स्तर पर और चांदी 0.96 फीसद की कमजोरी के साथ 16.51 डॉलर प्रति औंस के स्तर पर बंद हुआ था।
व्यापारियों का मानना है कि घरेलू हाजिर बाजार में स्थानीय ज्वैलर्स और रिटेलर्स की ओर से घटी मांग के चलते रुझान में कमी देखने को मिली है।
चांदी तैयार 150 रुपये की गिरावट के साथ 40550 रुपये प्रति किलोग्राम और साप्ताहिक आधारित डिलिवरी 150 रुपये की कमजोरी के साथ 39425 रुपये प्रति किलोग्राम के स्तर पर आ गई है। चांदी के सिक्कों का भाव हालांकि 75000 रुपये लिवाल और 76000 रुपये बिकवाल प्रति सैंड़का के स्तर पर बरकरार रहा है।