सलवार-कमीज पहनकर घर में घुसा था बुजुर्ग दंपत्ति की हत्या का आरोपी, पुलिस का दावा
नयी दिल्ली : दक्षिण पूर्वी दिल्ली के अमर कालोनी इलाके में बुजुर्ग दम्पति की हत्या के मामले में पुलिस ने बड़ा खुलासा किया है। पुलिस ने कहा कि हिरासत में लिया गया 17 वर्षीय आरोपी सलवार कमीज पहन घर में दाखिल हुआ था और हत्या करने बाद अगले दिन वह सूट-बूट में घर से बाहर निकला था। पुलिस ने 27 जनवरी को वीरेंद्र कुमार खनेजा और उनकी पत्नी सरला खनेजा का शव उनके घर से बरामद किया था। इस मामले में पुलिस ने हत्या के अगले दिन दंपत्ति की नौकरानी को गिरफ्तार किया था और उसके नाबालिग बेटे को हिरासत में ले लिया था। पूछताछ के दौरान खुलासा हुआ कि नौकरानी ने ही बुजुर्ग दंपत्ति के घर का दरवाजा खोला था ताकि उसका बेटा घर में दाखिल हो सके। पुलिस के मुताबिक नौकरानी के बेटे ने बुजुर्ग महिला की गला दबाकर हत्या की और घर में रखे गहने लूट लिये। इसके बाद उसने वीरेंद्र के घर आने का इंतजार किया और फिर उनकी भी हत्या कर दी। पुलिस के एक अधिकारी ने मंगलवार को बताया कि अपराध को अंजाम देने के बाद अगले दिन जब आरोपी घर से बाहर निकला तब उसने सूट-बूट पहना हुआ था और टोपी लगा रखी थी। उसके हाथ में एक थैला और एक ट्रॉली थी जिसमें चोरी की गई नकदी रखी हुई थी। घर से बाहर निकलने के बाद वह फोन पर बात करने का दिखावा करने लगा ताकि किसी को उस पर शक न हो। पुलिस ने बताया कि नौकरानी को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है जबकि उसके बेटे को मंगलवार को एक दिन की पुलिस रिमांड पर रखा गया था। पुलिस ने नौ लाख रुपए की नकदी, सोने के गहने और अन्य सामान बरामद कर लिया है।