मनोरंजन
सलीम खान का खुलासा, ‘जेल में ऐसी हो गई थी सलमान खान की हालत
![](https://dastaktimes.org/wp-content/uploads/2019/02/alman_khan_2606272_835x547-m.jpg)
सलमान खान तो बहुत बड़े सुपरस्टार हैं लेकिन उनको बनाने वाले पिता सलीम खान लाइम लाइट से दूर रहना पसंद करते हैं । पिछले दिनों सलीम खान अपने तीनों बेटे के साथ ‘द कपिल शर्मा शो’ में नजर आए थे । यहां उन्होंने अपनी पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ से जुड़े बहुत किस्से शेयर किए थे ।
हाल ही में सलीम खान नीलेश मिश्रा के चैट शो द स्लो में पहुंचे थे । यहां भी सलीम खान ने बहुत सी ऐसी बातें शेयर की जिसके बारे में लोग नहीं जानते होंगे। दरअसल, सलीम खान और सलमान खान के बीच गहरी बॉन्डिंग है और उन्होंने अपने बेटे के बारे में बहुत सी बातें बाताईं ।
![सलीम खान का खुलासा, 'जेल में ऐसी हो गई थी सलमान खान की हालत](http://dastaktimes.org/wp-content/uploads/2019/02/alman_khan_2606272_835x547-m.jpg)
सलीम खान बताया कि जब सलमान खान को जेल हुई थी तो वो पानी पीने और एसी चलाने में भी तकलीफ महसूस करते थे । यही सोचते थे कि वो वहां कैसा होगा । सलीम खान कहते हैं, ‘एक्सीडेंट वाले केस में सलमान को 18 दिन की जेल हुई थी । वो ठाणे में बंद था ।’
‘हम पानी पीते हुए, एसी चलाते समय भी तकलीफ महसूस करते थे । यही सोचते थे कि वो वहां कैसे होगा । उसने बताया था कि एक दरी डाल देते हैं जमीन पर, पास में पानी की बाल्टी रख देते हैं ।’ सलीम खान ने सलमान को लेकर एक कॉलम भी लिखा था 343…
सलीम खान ने बताया, ‘जब मैं सलमान से जेल में मिलने के लिए जोधपुर गया तो वहां बुला लोग कह रहे थे 343 को ले आओ । उसे फिर बंद कर दो । फिर बोले 343 आ गए । जब हमने पलटकर देखा तो 343 कोई और नहीं सलमान खान थे । सलमान की दाढ़ी बढ़ी हुई थी । बाल बिखरे हुए थे ।’
‘उसे देखकर लगा नाम कैसे नंबरों में बदल जाता है । उस वक्त सलमान से मिलने उसकी मां भी साथ गई थीं । सलमान का हाल देखकर उसकी मां बहुत रोईं ।’ सलीम खान ने बताया, ‘सलमान को इस बात का दर्द हमेशा रहता है कि उसने अपने मां-बाप को बहुत तकलीफ दी है ।’
सलीम खान ने बताया, “सलमान पहला स्टार होगा जो छोटे फ्लैट में रहता है । उसने कई बार कहा है कि पैंटाहाउस, विला लेते हैं लेकिन जंजीर के बाद से मैं इस अपार्टमेंट में आया । तभी से यहां रहने लगा हूं । सलमान को इतना प्यार है कि मेरी वजह से वो भी कहीं नहीं सेट होता है ।”