सवर्ण आरक्षण के बाद मोदी सरकार करने जा रही है ये एक और बड़ा ऐलान, पढ़कर ख़ुशी से झूम उठेंगे आप
मंगलवार को सविंधान में संसोधन सम्बन्धी विधेयक राज्यसभा में पारित किया गया है जिसमे सामान्य वर्ग को 10 प्रतिशत तक आरक्षण घोषित किया गया, जो कि आर्थिक आधार पर निर्धारित किया गया | राज्य सभा में इस विल पर करीब साडे दस घंटों तक चर्चा चलती रही जिसमे सात लोग विपक्षी थी और 165 इसके समर्थन में वोट पड़ें |
वीजेपी सरकार हर वर्ग के लोगो को समानता कि दृष्टि से देखती है इसीलिए मोदी सरकार ने यह फैसला हर वर्ग के लोगो को सामान्य अधिकार मिलने हेतु लिया है जिससे पुरे देश में ख़ुशी कि लहर दौड़ पड़ी है. जैसा की आप जानते है कि लोकसभा चुनाव काफी निकट है इसी बात का धयान रखते हुए केंद्र की वीजेपी सरकार ने इस फैसले के साथ ही एक और बहुत बड़ा फैसला लेने का मन बना लिया |
दरअसल मोदी सरकार सामान्य वर्ग के आरक्षण के बाद आने वाले बजट में मध्य वर्ग के लिए एक बड़ा कर ऐलान कती है मिली जानकारी के अनुसार वीजेपी सरकार आने वाले वजट में मध्य वर्ग को एक बहुत बड़े तोहफे के रूप में इनकम टैक्स रिलीफ कर सकती है | काफी समय से मध्य वर्ग इस छुट के लिए मांग कर रहा था |
इस बात कि जानकारी प्रधान मंत्री नरेन्द्र मोदी के दिए गए इंटरव्यू से मिली है | यदि यह फैसला घोषित हो जाना है तो यह न केवल वीजेपी सरकार के लिए बल्कि विपक्ष के लिए भी बहुत अच्छी बात होगी | प्रधान मंत्री मोदी जी कहते है की वह एक ऐसे भारत कि कल्पना करते है जो की मज़बूत और समावेशी है.