अजब-गजब

‘सविता भाभी’ को बार बार… देखने पर रोक

baarbaardekho-29-1472471588 (1)मुंबई : ‘उड़ता पंजाब’ पर कैंची चलाने के बाद अब सेंसर बोर्ड कटरीना कैफ और सिद्दार्थ मल्होत्रा की फिल्म ‘बार बार देखो’ में कट लगाने को लेकर सुर्खियों में है. इस फिल्म में अश्लील फिल्मों का बड़ा नाम सविता भाभी का जिक्र है.

इस पर सेंसर बोर्ड ने आपत्ति जताई है. इसके साथ ही बार के एक सीन में कई लड़कियां बेहद कम कपड़ों में हैं, इसे भी हटाया गया है.

खबरों के मुताबिक, फिल्म के मेकर्स कोई विवाद नहीं चाहते थे इसलिए इन सीन्स को हटा लिया गया है.

 

 

Related Articles

Back to top button