ज्ञान भंडार

सस्ता हुआ यह शानदार स्मार्टफोन 5000 रुपये

htcताइवान की स्मार्टफोन निर्माता कंपनी HTC ने अपने सबसे शानदार स्मार्टफोन की कीमत घटा दी है। इस कंपनी ने अपने फ्लैगशिप स्मार्टफोन HTC10 की कीमत आधिकारिक तौर पर फिर से कम की हैं, हालांकि यह डिस्काउंट कुछ ही समय के लिए दिया गया है। अब यह स्मार्टफोन अपनी लॉन्चिंग प्राइस से लगभग 10,000 रुपए कम कीमत पर मिल रहा है।

-आपको बता दें कि HTC10 स्मार्टफोन को इस साल जनवरी में 52,990 रुपए की कीमत में लॉन्च किया गया था। इसके बाद यह 47,999 रुपए की कीमत में आधिकारिक स्टोर पर बिका। लेकिन अब इसके 32GB वर्जन को 42,999 रुपए में खरीदा जा सकता है। यह स्मार्टफोन डिजाइन, बिल्ड क्वालिटी, परफॉर्मेंस और कैमरे के मामले में अपने सभी प्रतिद्वंदी स्मार्टफोन्स से बेहतर है। लेकिन इसकी ज्यादा कीमत ही शायद इसके लिए नुकसान बनी है। क्योंकि इससे कम कीमत OnePlus 3T और Moto Z जैसे स्मार्टफोन्स आए जो इसे प्रत्येक मामले में टक्कर देने वाले हैं।

-आपको बता दें कि कीमत में यह कटौती कंपनी की ओर से की गई है, लेकिन मार्केट में पहले से ही यह और कम कीमत पर मिल रहा है। ऐसे में यदि आप फ्लिपकार्ट, अमेजन या स्नैपडील पर इसकी कीमत देखें तो और भी सस्ता पड सकता है। क्योंकि ये ई-कॉमर्स कंपनियां डिस्काउंट के अलावा अलग से कुछ अन्य ऑफर्स भी देती हैं।

 

 

Related Articles

Back to top button