व्यापार

सस्ता हुआ सोना, छह साल के न्यूनतम स्तर पर पहुंचा

gold-bond-5639fe64aed4d_lमेरिका के फेडरल बैंक के ब्याज दरों में बढ़ोतरी के साथ कीमती धातुआें में गिरावट आई है। जयपुर में सर्राफा बाजार छह साल के न्यूनतम स्तर पर पहुंच गया।
 
देर रात स्थिति में सुधार के बाद करीब तीन सौ रुपए तक तेजी के साथ सोना स्टेंडर्ड 25375 रुपए प्रति दस ग्राम पर बंद हुआ।सर्राफा बाजार में उतार चढ़ाव का दौर जारी है जहां सप्ताह की शुरूआत में सोने के भावों में तेजी का रूख बना हुआ था। 

 
सोना के भाव सप्ताह की शुरूआत में करीब 26 हजार रुपए प्रति दस ग्राम के करीब बने हुए थे। शुक्रवार को गिरकर करीब 25100 रुपए तक पहुंच गए। 

स्टेंडर्ड सोने के प्रतिदस ग्राम भाव 25 हजार रुपए बीते छह साल का न्यूनतम स्तर है जबकि एमसीएक्स में सोना 25 हजार रुपए से नीचे पहुंच गए थे। देर रात सोने के भाव में सुधार होने के साथ 25375 रुपए प्रति दस ग्राम पर बंद हुए।

चांदी के भाव में शुक्रवार को सुधार आया और चांदी प्रतिकिलो भाव 34 हजार रुपए पर पहुंच गए जबकि इससे पहले पूरे सप्ताह चांदी के भाव 33500 रुपए प्रति किलो तक चल रहे थे। सोना स्टेंडर्ड 25375 रुपए प्रति दस ग्राम, जेवराती सोना 24000 रुपए, वापसी जेवराती 23300, स्टेंडर्ड सोना वापसी 25200 रुपए प्रति दस ग्राम, चांदी (99) 34000 चांदी (999) 33200 रुपए प्रति किलो, कलदार 70 हजार रुपए प्रति हजार। इससे पहले स्टेंडर्ड सोना 26000 और जेवराती के भाव 24700 रुपए प्रतिग्राम तक चल रहे थे।

Related Articles

Back to top button