![](https://dastaktimes.org/wp-content/uploads/2015/10/akhilesh-yadav-5627aa41dbd8d_exl.jpg)
उत्तर प्रदेशलखनऊ
सांप्रदायिक वारदातों पर यूपी सरकार का कड़ा जवाब
![akhilesh-yadav-5627aa41dbd8d_exl](http://dastaktimes.org/wp-content/uploads/2015/10/akhilesh-yadav-5627aa41dbd8d_exl.jpg)
भाजपा अब सांप्रदायिकता और जातीय संघर्ष का सहारा लेकर सरकार को बदनाम करने का कुचक्र रच रही है। कट्टरपंथी ताकतें प्रदेश के विकास में रोड़ा अटका रही हैं।
उन्होंने कहा, जिस तरह से एक साथ कन्नौज, बांदा, बलरामपुर, संतकबीरनगर, बस्ती, कुशीनगर, बलिया और सिद्धार्थनगर में पथराव, आगजनी के साथ पुलिसकर्मियों को निशाना बनाया गया है, उससे लगता है कि प्रदेश में अराजकता फैलाने की सुनिश्चित और संगठित साजिश की जा रही है।
त्योहारों के दौरान माहौल खराब करने वाले वही तत्व हैं जो इससे पहले मुजफ्फरनगर, कांठ मेरठ, अयोध्या और मथुरा में माहौल बिगाड़ने का घिनौना काम कर चुके हैं।