राजनीति

साक्षी बोले, हिंदू मरेगा तो 20 हजार न देंगे CM

sakshiनई दिल्ली (4 अक्टूबर):दादरी कांड पर सियासत भी जमकर हो रही है। शनिवार को कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने भी दादरी जाकर पीड़ित परिवार से मुलाकात की। इस मामले पर बीजेपी सांसद साक्षी महाराज ने कहा कि राहुल को राजनीति की एबीसीडी तक नहीं आती वो भी वहां जाकर राजनीति कर रहे हैं।

साक्षी महराज ने राज्य की सपा सरकार पर भी निशाना साधते हुए कहा कि ये सरकार केवल तुष्टिकरण के आधार पर चलेगी। मुस्लिम मरेगा तो 20 लाख दिए जाएंगे और हिंदू मरेगा तो 20 हजार भी नहीं दिए जाएंगे।बता दें कि यूपी सरकार ने अखलाक की फैमिली को बतौर मुआवजा 20 लाख देने का एलान किया है।

वहीं बीजेपी, आम आदमी पार्टी और कांग्रेस के नेताओं ने अखलाक की फैमिली से नोएडा के करीब दादरी के बिसहाड़ा गांव जाकर मुलाकात की। सीएम अखिलेश ने फैमिली को ही लखनऊ बुला लिया। कुछ मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, इसके पीछे अखिलेश का अंधविश्वास है। रिपोर्ट्स में कहा जा रहा है कि सपा नेता ऐसा मानते हैं कि नोएडा जाने के बाद सीएम की कुर्सी छिन जाती है।

इस बीच बिसाहड़ा गांव की महिलाओं का आरोप है कि पुलिसवालों ने उनका जीना मुश्किल कर दिया है। वो सीढ़ी लगाकर घरों में घुस आते हैं।

 
 
 

Related Articles

Back to top button