सात प्रमुख कंपनियों का बाजार पूंजीकरण 63,751 करोड़ बढ़ा
नई दिल्ली (एजेंसी)। देश की प्रमुख 10 कंपनियों में से सात के बाजार पूंजीकरण (मार्केट कैप) में पिछले सप्ताह 63,751.48 करोड़ रुपए की बढ़ोतरी हुई। टीसीएस और मारुति सुजुकी सबसे अधिक लाभ में रही। शुक्रवार को समाप्त सप्ताह में जहां टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (टीसीएस), एचडीएफसी बैंक, मारुति, एचयूएल, एसबीआई, ओएनजीसी तथा इन्फोसिस के बाजार पूंजीकरण में बढ़त दर्ज की गयी, वहीं रिलायंस इंडस्ट्रीज, आईटीसी तथा एचडीएफसी नुकसान में रहे।
देश के सबसे बड़े बैंक एसबीआई का बाजार पूंजीकरण 6,129 करोड़ रुपए बढ़कर 2,76,096 करोड़ रुपए, हिंदुस्तान यूनिलीवर का बाजार पूंजीकरण 5,736 करोड़ रुपए बढ़कर 2,92,562 करोड़ रुपए, इन्फोसिस का बाजार मूल्यांकन 3,434 करोड़ रुपए बढ़कर 2,38,520 करोड़ रुपए और एचडीएफसी बैंक का बाजार पूंजीकरण 1,113 करोड़ रुपए बढ़कर 4,85,870 करोड़ रुपए पहुंच गया।
वहीं इसके विपरीत एचचडीएफसी का बाजार पूंजीकारण 2,316 करोड़ रुपए घटकर 2,72,832 करोड़ रुपए, आईटीसी का बाजार पूंजीकारण 1,706 करोड़ रुपए कम होकर 3,20,976 करोड़ रुपए और रिलायंस इंडस्ट्रीज का बाजार पूंजीकरण 887 करोड़ रुपए घटकर 5,81,732 करोड़ रुपए पहुंच गया। 10 कंपनियों में रिलायंस इंडस्ट्रीज अव्वल रही। उसके बाद टीसीएस, एचडीएफसी बैंक, आईटीसी, मारुति, एचयूएल, एसबीआई, एचडीएफसी, ओएनजीसी तथा इन्फोसिस का स्थान रहा।