सानिया मिर्जा के पति ने साथी क्रिकेटर का उड़ाया मजाक
वर्ल्ड इलेवन के खिलाफ बुधवार को लाहौर में दूसरे टी20 में मलिक ने यह उपलब्धि हासिल की, जिसके बाद उन्होंने ट्वीट किया, ‘लाहौर तुस्सी ग्रेट हो! आज आपके समर्थन ने मेरे साथ-साथ सभी पाकिस्तानी क्रिकेटरों के रोंगटे खड़े कर दिए। बहुत अच्छा महसूस कर रहा हूं।’
राम रहीम के डेरे में थीं विषकन्याएं, जो साध्वियों को बाबा के पास जाने को कर देती थीं मजबूर
मलिक के इस ट्वीट पर शहजाद ने जवाब दिया, ‘लाहौर तो ग्रेट है ही, लेकिन तुस्सी भी बहुत ग्रेट हो। ऐतिहासिक सीरीज में शानदार उपलब्धि। बधाई भाई।’
शेहजाद के रिप्लाई के बाद मलिक ने मजेदार जवाब देते हुए पाकिस्तान के युवा बल्लेबाज का मजाक बना दिया। मलिक ने रिप्लाई किया, ‘धन्यवाद भाई, कभी मुझे भी मौका दे आपको ग्रेट बोलने का।’
Lhr toh great hai hi but tussi bhi bht great ho.. what an achievement in this historical series.. congratz bro @realshoaibmalik #PakvsWXI https://t.co/mo4yMRflx2
— Ahmad Shahzad 🇵🇰 (@iamAhmadshahzad) September 13, 2017
बता दें कि मलिक ने 88 टी20 इंटरनेशनल मैच में 1, 702 रन बनाए हैं। विशेषज्ञ बल्लेबाज के रूप में खेलते हुए मलिक ने वर्ल्ड इलेवन के खिलाफ मौजूदा तीन मैचों की टी20 अंतर्राष्ट्रीय सीरीज के पहले दो मैचों में क्रमशः 38 और 39 रन की पारी खेली।
वहीं शेहजाद ने दो मैचों में क्रमशः 39 और 43 रन की पारी खेली। तीन मैचों की सीरीज में दोनों टीमें फ़िलहाल 1-1 की बराबरी पर हैं। इंडिपेंडेंस कप नामक इस सीरीज का आखिरी मैच शुक्रवार को खेला जाएगा।