व्यापार

साप्ता‎हिक समीक्षा: ‎लिवाली बढ़ने से सोने और चांदी की कीमतों में हुआ सुधार

– सोना 29,850 रुपए प्रति 10 ग्राम पर बंद
– चांदी 38,660 रुपए प्रति किलो पर बंद

नई दिल्ली (एजेंसी)। ‎विदेशी बाजारों के मजबूत रुख और स्थानीय आभूषण विक्रेताओं की लिवाली बढऩे की वजह से ‎दिल्ली के सर्राफा बाजार में बीते सप्ताह सोने की कीमत सुधार के साथ 29,850 रुपए प्रति 10 ग्राम पर बंद हुई। औद्योगिक इकाइयों और सिक्का निर्माताओं के उठाव बढऩे से चांदी की कीमत भी तेज होकर 38,660 रुपए प्रति किलो पर बंद हुई।

साप्ता‎हिक समीक्षा: ‎लिवाली बढ़ने से सोने और चांदी की कीमतों में हुआ सुधार

बाजार सूत्रों का कहना है ‎कि घरेलू हाजिर बाजार में स्थानीय आभूषण विक्रेताओं की लिवाली बढऩे से भी सोने की कीमत में सुधार दर्ज हुआ। वैश्विक स्तर पर न्यूयॉर्क में सोना सप्ताहांत में तेजी के साथ 1,274.50 डॉलर प्रति औंस और चांदी तेजी के साथ 16.37 डॉलर प्रति औंस पर बंद हुआ। ‎दिल्ली में लिवाली समर्थन के अभाव में 99.9 प्रतिशत और 99.5 प्रतिशत शुद्धता वाले सोने की 29,525 रुपए और 29,375 रुपए प्रति 10 ग्राम पर कमजोर शुरुआत हुई। बाद में ये कीमतें 300-300 रुपए की तेजी के साथ 29,850 रुपए और 29,700 रुपए प्रति 10 ग्राम पर बंद हुई।

गिन्नी की कीमत भी 100 रुपए की तेजी के साथ सप्ताहांत में 24,500 रुपए प्रति आठ ग्राम पर बंद हुई। लिवाली और बिकवाली के झोकों के बीच उतार-चढ़ाव के बाद चांदी तैयार की कीमत सप्ताहांत में 560 रुपए की तेजी के साथ 38,660 रुपए प्रति किलो जबकि चांदी साप्ताहिक डिलीवरी के दाम 750 रुपए की तेजी के साथ 37,955 रुपए प्रति किलो पर बंद हुई। दूसरी ओर चांदी सिक्कों की कीमत लिवाल 70,000 रुपए और बिकवाल 71,000 रुपए प्रति सैकड़ा पर अपरिर्वितत बंद हुई।

Related Articles

Back to top button