मनोरंजन
सारा अली खान का 14 साल पुराना वीडियो वायरल, अमिताभ को यूं किया था आदाब

सैफ अली खान और अमृता सिंह की बेटी सारा अली खान ने अपनी डेब्यू फिल्म केदारनाथ से खूब चर्चा पाई। फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर ठीक-ठाक बिजनेस किया हालांकि क्रिटिक्स ने सारा की एक्टिंग को खूब सराहा। केदारनाथ के बाद साल 2018 के आखिर में सिंबा से सारा एक बार फिर पर्दे पर दिखीं जो कि 100 करोड़ से ज्यादा बिजनेस करने में कामयाब रही। सारा फिल्मों में तो वाहवाही बटोर ही रही हैं साथ ही वो सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव रहती हैं।

सारा का एक पुराना वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। जिसमें वो अपने पिता सैफ अली खान के साथ नजर आ रही हैं। सारा को इस वीडियो में देखकर एक बारगी तो पहचानना ही मुश्किल है। दरअसल ये उनके बचपन का एक वीडियो है।
सारा अमिताभ बच्चन के मशहूर शो कौन बनेगा करोड़पति में गई थीं। सैफ अली खान और प्रीति जिंटा अपनी फिल्म सलाम नमस्ते का प्रमोशन करने के लिए शो में पहुंचे थे। वीडियो साल 2005 का है। नन्हीं सी सारा बेहद क्यूट नजर आ रही हैं।

अमिताभ बच्चन सारा को देखते हुए कहते हैं कि ‘सैफ के साथ उनकी बेटी सारा आई हैं। सारा आप कैसी हैं? क्या आप मुझे आदाब करेंगी?’ जिसके बाद सारा पूरी नजाकत से उन्हें आदाब करती हैं। अमिताभ आगे कहते हैं- ‘मैं देख सकता हूं कि आप अपनी एक दोस्त के साथ यहां मौजूद हैं। कृपया सारा अली खान के लिए जोरदार तालियां।’
सारा की आने वाली फिल्म की बात करें तो वो कार्तिक आर्यन के साथ इम्तियाज अली की फिल्म लव आज कल का रीमेक कर रही हैं। हाल ही में दोनों ने इस फिल्म की शूटिंग शरू की है। सेट से शूटिंग का पहला वीडियो लीक हो गया है। पहले ही सीन में कार्तिक, सारा को किस करते नजर आए। ये एक रोमांटिक सीन है। बता दें कि कार्तिक और सारा की केमिस्ट्री देखने के लिए फैंस बेताब हैं । ऐसा इसलिए क्योंकि सारा, कार्तिक को डेट करने की बात कह चुकी हैं। सारा ने एक चैट शो में कहा था कि अगर मौका मिला तो वो कार्तिक को डेट करना चाहेंगी।