जीवनशैली
साल 2018 में पुरूषों के इन 5 लुक्स ने लड़कियों को बनाया था अपना दीवाना
जब भी बात फैशन की होती है तो सबसे पहले लड़कियों और महिलाओं के बदलते फैशन और ट्रेंड पर आकर अक्सर थम जाती है। जबकि फैशन जगत में महिलाओं के साथ ही पुरूषों और बच्चों के फैशन में भी रोज बदलाव आते हैं। जिन्हें अक्सर नजरअंदाज कर दिया जाता है। अगर आप अपने लुक को बदलना चाहते हैं, तो ऐसे में आप साल 2018 में पुरूषों के फैशन इंडस्ट्री में सबसे ज्यादा पसंद किए जाने वाले लुक को अपना सकते हैं। इसलिए आज हम आपको साल 2018 में पुरूषों के ट्रेंड में रहने वाले लुक्स के बारे में बता रहे हैं, जिससे अपनाकर आप भी आसानी से खुद में कुछ बदलाव करके एक परफेक्ट लुक पा सकते हैं।
माइक्रो प्रिंट शर्ट्स
इस साल पुरूषों के आउटफिट्स में माइक्रो प्रिंट शर्ट्स को खूब पसंद किया गया। सफेद और हल्के रंगों वाली माइक्रो प्रिंट शर्ट्स को लोगों नें ऑफिस और केजुअल लुक के लिए इस्तेमाल किया। क्योंकि ये देखनें में काफी सौम्य और बेहद आकर्षक लगती हैं।
व्हाइट टी शर्ट
रोजाना पुरूष शर्ट पहनना पसंद नहीं कर सकते हैं, इसलिए साल 2018 में भी टी-शर्ट्स वाले लुक को पुरूषों के साथ लड़कियों और महिलाओँ ने भी पसंद किया । खासकर व्हाइट टी शर्ट का जींस के साथ टीमअप वाला लुक।
ब्लेज़र स्टाइल
इस साल पुरूषों के केजुअल और फॉर्मल लुक को परफेक्ट बनाने में स्टाइलिश ब्लेज़र काफी पसंद की गई। जी हां, कॉटन, मिक्स फैब्रिक,वूलन,फैदर, वैलवेट से बने ब्लेज़र्स को पुरूषों में काफी डिमांड देखी गई।
डार्क ब्लू जींस
हर साल की तरह साल 2018 में सदाबहार रहने वाली डार्क ब्लू जींस का पुरूषों के फैशन ट्रेंड में बोलबाला रहा। क्योंकि डार्क ब्लू जींस पहनने में जितनी कंफर्टेबल होती है, उतनी ही इसकी देखभाल करने में आसानी भी होती है। इसलिए ये खास डार्क ब्लू जींस हर पुरूष के वॉर्डरोब में होना बेहद जरूरी है।
स्नीकर्स
किसी भी पर्सनेलिटी को पूरा करने में फुटवियर का उतना ही महत्व होता है जितना कपड़ों और एक्ससरीज का। ऐसा ही साल 2018 में भी पुरूषों की पर्सनेलिटी को परफेक्ट और स्टाइलिश बनाने के लिए स्नीकर्स को बहुत पसंद किया गया।