साल में 5 दिन इस गांव में शादीशुदा महिलाएं नहीं पहनती हैं कपड़े
विविधताओं से भरे भारत में न जाने कितनी ही परंपराएं है। इस देश के समाज में आज भी रीति-रिवाजों का बोलबाला है। यहां कई ऐसी प्रथाएं है जिसे नई पीढ़ी स्वीकार नहीं करना चाहती, लेकिन भारत के बहुत से गांव में बसे लोगों ने इस दौर में भी अपनी पुरानी संस्कृति और रिवाजों को संजोकर रखा हुआ है। आप भले ही उनकी सोच को रूढ़िवादी करार दें, मगर उनका जीवन इन मान्यताओं के इर्द-गिर्द ही घूमता है। हम आपको भारत के एक ऐसे ही गांव के बारे में बताने जा रहे हैं, जहां आज भी लोग सदियों पुरानी मान्यता का पालन करते हैं।
हिमाचल में बसे एक गांव में महिलाएं ऐसी परंपरा का पालन करतीं हैं, जिसे सुनकर आपके होश उड़ जाएंगे। यहां आज भी शादीशुदा महिलाएं साल में 5 दिन निर्वस्त्र रहती हैं।
यहां हम जिस अनोखे गांव का जिक्र कर रहे हैं, उसका नाम पीणी है। हिमाचल के मणिकर्ण घाटी में स्थित पीणी गांव में शादीशुदा महिलाओं को हर साल 5 दिनों तक बिना वस्त्रों के ही रहना पड़ता है।