सावधान, दांतों की सड़न बना सकती है आपको दिल का रोगी
अधिकांश लोग दांतों में दर्द होने पर डेंटिस्ट के पास जाने की बजाय पेन किलर लेना पसंद करते हैं। हालांकि इससे थोड़े समय के लिए तो राहत मिल जाती है, लेकिन इससे बीमारी कम होने की बजाय बढ़ने लगती है। कहीं आप भी तो ऐसा नहीं करते। अगर ऐसा है तो संभल जाइए। आपकी यह लापरवाही आपको दिल का रोगी बना सकती हैं। इसका खुलासा एक शोध में किया गया है।
इस शोध के लिए अध्ययनकर्ताओं ने फिनलैंड के 508 रोगियों का अध्ययन किया। इनकी औसत आयु 62 वर्ष थी। इस अध्ययन में पाया गया कि ये सभी लोग हार्ट पेशेंट थे। अध्ययनकर्ताओं का कहना है कि अगर आप दिल से जुड़ी बीमारियों से बचना चाहते हैं तो आप रूट कैनाल कराने में देरी न करें। दंत रोग विशेषज्ञ डॉ राजीव शर्मा का कहना है कि दांतों में कीड़े लगने पर अगर इसका जल्द इलाज नहीं कराया जाता है तो इसका प्रभाव दिल पर भी पड़ता है। ये कीड़े धीरे—धीरे ब्लड सप्लाई के दौरान हार्ट तक पहुंच जाते हैं और हार्ट को प्रभावित करना शुरू कर देते हैं।