राष्ट्रीय
सावधान! फेसबुक की अब आपके बैंक खातों पर नजर, प्रमुख बैंकों से मांगी ग्राहकों की पूरी डिटेल्स
सोशल मीडिया वेबसाइट फेसबुक की नजर अब आपके बैंक खातों पर है। फेसबुक ने फिलहाल कई बड़े बैंकों से ग्राहकों की डिटेल्स मांगी है, जिससे वो अपने मैसेंजर प्लेटफॉर्म पर नई सेवाओं की शुरुआत कर सके। हालांकि अभी इसकी शुरुआत फेसबुक ने अमेरिका में स्थित बैंकों से मांगी है, लेकिन देर-सवेर यह भारत में भी इस तरह की जानकारी को मांग सकता है।
इन बैंकों से मांगी जानकारी
जिन बैंकों से फेसबुक ने ग्राहकों के बारे में जानकारी मांगी है, उनमें से कई भारत में कार्यरत हैं। इनमें सिटीबैंक, वेल्स फार्गो, जेपी मॉर्गन, चेस आदि शामिल हैं। इन बैंकों के विश्व के कई देशों में शाखाएं हैं।
मांगी यह जानकारी
फेसबुक ने बैंकों से जो जानकारी मांगी है उसमें बैंक ग्राहकों के कार्ड से होने वाले ट्रांजेक्शन, खातों में कितना बैलेंस है और ग्राहकों ने अपने बैंक खाते से कहां-कहां खरीदारी की है। यह सारी जानकारियां काफी व्यक्तिगत हैं, जिसके चलते बैंक ग्राहक इसका विरोध भी कर सकते हैं।
एसएमएस की जगह मैसेंजर का करें प्रयोग