सावधान! ये 4 नाम वाले लोग हमेशा करते हैं दूसरों की बुराई
बुराई एक ऐसी चीज हैं जो पिछली कई सदियों से होती आ रही हैं. ‘निंदा रस’ की बात ही कुछ ऐसी हैं कि इसमें हर किसी को आनंद आता हैं. जब भी कोई दो लोग आपस में मिलते हैं तो वहां किसी ना किसी की बुराई जरूर होती हैं. किसी दुसरे की बुराई करना तो एक बार फिर भी समझ में आता हैं लेकिन कई लोग तो अपने दोस्त और रिश्तेदारों की बुराई करने में भी नहीं हिचकते हैं. ऐसे लोग अपनी आदत से मजबूर होते हैं. जब तक ये दो चार लोगो की बुराई ना कर ले इनका खाना हजम नहीं होता हैं. इसी बात को ध्यान में रखते हुए आज हम आपको कुछ ऐसे नाम बताने जा रहे हैं जो दूसरों की बुराई करने में हमेशा आगे रहते हैं.
H नाम वाले:
इस नाम के लोग दूसरों में गलतियाँ ढूंढने में और उनकी बुराई करने में माहिर होते हैं. ये जब एक बार बुराई करना शुरू करते हैं तो इन्हें रोक पाना मुश्किल होता हैं. कोई इन्हें कितना भी समझा ले कि दूसरों की बुराई मत करों लेकिन ये नहीं सुधरते हैं. दरअसल ये अपनी आदत से मजबूर रहते हैं. दूसरों की बुराई करना इनके रग रग में बस चूका हैं. ऐसा नहीं हैं कि ये बुराई कर सामने वाले को कोई नुकसान पहुँचाना चाहते हैं बस ये जब भी किसी में कोई कमी देखते हैं तो उसकी बुराई करने लगते हैं.
L नाम वाले:
इस नाम के लोग दूसरों की बुराई तभी करते हैं जब वे उनसे जलते हैं. यदि किसी की लाइफ में कुछ अच्छा हो रहा हैं, कोई तरक्की कर रहा हैं तो इन्हें मन ही मन जलन होने लगती हैं. ऐसे में ये उस इंसान की बुराई कर उसे नीचा दिखाने की कोशिश करते हैं. बुराई करने में ये इतने माहिर होते हैं कि अपने दोस्त और रिश्तेदार तक को नहीं छोड़ते हैं.
N नाम वाले:
इस नाम के लोग बड़े मुंहफट होते हैं. इसलिए ये जब किसी की बुराई करते हैं तो उसके मुंह पर ही उसे बोल देते हैं. जहाँ अन्य लोग पीठ पीछे लोगो की कमियों के बारे में बात करते हैं तो वहीँ ये नाम वाले उस व्यक्ति के सामने ही बोल देते हैं कि उसमे क्या कमी हैं. यदि इन्हें किसी की कोई बात या काम पसंद ना आए तो भी ये उसे मुंह पर ही बोल देते हैं. ऐसे में कई बार सामने वाला अपने मुंह पर ही अपनी बुराई सुन थोड़ा असहज हो जाता हैं.
S नाम वाले:
इस नाम के लोग बुराई करना एन्जॉय करते हैं. ये यहाँ की बात वहां लगाने में भी माहिर होते है. जब ये किसी की बुराई करते हैं तो उसे काफी बड़ा चढ़ा कर और नमक मिर्च लगाकर बताते हैं. ऐसे में इनकी वजह से कई बार गलतफमी भी उत्पन्न हो जाती हैं. ये नाम वाले वक़्त आने पर अपने घर वालो तक की बुराई कर देते हैं.
वैसे क्या आपके अन्दर भी बुराई करने की आदत हैं? यदि हाँ तो आप किस वजह से बुराई करने पर मजबूर हो जाते हैं? हमें कमेन्ट में जरूर बताइएगा.